ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण, सफाई कर्मचारियों को मिठाई देकर की हौसला अफजाई - जयपुर पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण

जयपुर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने ध्वजारोहण किया. वहीं इस बार कोरोना की वजह से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बेहद सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया. इस दौरान डीजीपी यादव ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को भी कहा साथ ही सफाई कर्मचारियों को मिठाई भी बांटे गए.

जयपुर पुलिस मुख्यालय, Jaipur Police Headquarters
डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 10:41 AM IST

जयपुर. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. कोरोना के चलते इस बार पुलिस मुख्यालय में सादगी से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केवल कुछ पुलिस के अधिकारी और कार्मिक ही मौजूद रहे.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण

ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिस मुख्यालय परिसर में मौजूद आला अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को भी कहा.

पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने फहराया तिरंगा, नशा मुक्ति अभियान का किया आगाज

ध्वजारोहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस बार अभूतपूर्व परिस्थितियों में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है. पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में आज के समारोह को इस प्रकार से मनाया जाए ताकि स्वास्थ्य संबंधी जो भी गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी की गई है उसकी पूरी तरह से पालना हो.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए DGP राजस्थान का संदेश

डीजीपी यादव ने कहा कि स्वतंत्र दिवस का उल्लास सबके मन में है और सभी एक दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इसे सादगी के साथ मनाएं. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने तमाम प्रदेशवासियों और राजस्थान पुलिस के तमाम कर्मचारियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान डीजीपी यादव ने सफाई कर्मचारियों को मिठाई बांट कर उनके द्वारा किए जा रहे काम की हौसला अफजाई भी की.

जयपुर. पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया. कोरोना के चलते इस बार पुलिस मुख्यालय में सादगी से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केवल कुछ पुलिस के अधिकारी और कार्मिक ही मौजूद रहे.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने किया ध्वजारोहण

ध्वजारोहण करने के बाद डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पुलिस मुख्यालय परिसर में मौजूद आला अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने को भी कहा.

पढ़ेंः जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने फहराया तिरंगा, नशा मुक्ति अभियान का किया आगाज

ध्वजारोहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इस बार अभूतपूर्व परिस्थितियों में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम मनाया जा रहा है. पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में आज के समारोह को इस प्रकार से मनाया जाए ताकि स्वास्थ्य संबंधी जो भी गाइडलाइन सरकार की ओर से जारी की गई है उसकी पूरी तरह से पालना हो.

पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए DGP राजस्थान का संदेश

डीजीपी यादव ने कहा कि स्वतंत्र दिवस का उल्लास सबके मन में है और सभी एक दूसरे के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इसे सादगी के साथ मनाएं. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने तमाम प्रदेशवासियों और राजस्थान पुलिस के तमाम कर्मचारियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इस दौरान डीजीपी यादव ने सफाई कर्मचारियों को मिठाई बांट कर उनके द्वारा किए जा रहे काम की हौसला अफजाई भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.