ETV Bharat / city

प्राथमिक स्कूल खोलने का मामला: मंत्री खाचरियावास के आश्वासन के बाद भी लिखित आदेश जारी करने की मांग पर अड़े निजी स्कूल संचालक

जयपुर में निजी स्कूल संचालकों ने अनिश्चितकालीन महापड़ाव (School operators Mahapadav Jaipur) शुरू कर दिया है. मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास के आश्वासन के बाद भी संचालकों का महापड़ाव जारी है.

Pratap Singh Khachariyawas, Jaipur news
जयपुर स्कूल संचालकों का महापड़ाव
author img

By

Published : Aug 27, 2021, 3:40 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 6:09 PM IST

जयपुर. 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को निजी स्कूल संचालकों का अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी निजी स्कूल संचालकों के साथ (school reopening Rajasthan) आए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास महापड़ाव स्थल पर वार्ता करने पहुंचे और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन महापड़ाव अभी भी जारी है.

स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है कि जब तक लिखित आदेश जारी नहीं होता, वे महापड़ाव स्थल से नहीं हटेंगे. उन्होंने सड़क पर उतरने की भी चेतावनी दी है.

प्राथमिक स्कूल खोलने को लेकर महापड़ाव

महापड़ाव को संबोधित करते हुए सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कहा कि शहरों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. सरकार स्कूल नहीं खोलकर ग्रामीण इलाकों के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल खोलने के आदेश जारी नहीं होते, वे स्कूल संचालकों के साथ बैठे रहेंगे.

Pratap Singh Khachariyawas, Jaipur news
स्कूल संचालकों से बात करने पहुंचे खाचरियावास

यह भी पढ़ें. बेरोजगारों की बड़ी मांग पूरी, रीट-2016 में 1385 पदों पर सरकार ने जारी की प्रतीक्षा सूची

किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि निजी स्कूलों में छात्रवृत्ति, साइकिल, स्कूटी और लैपटॉप वितरण भी बंद कर दिया गया है. इसे भी चालू किया जाना चाहिए. सरकार की ओर से निजी स्कूल संचालकों से वार्ता करने आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावस ने कहा कि स्कूल संचालकों की सभी मांग जायज है और एक निश्चित प्रक्रिया के तहत उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी.

जयपुर. 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को निजी स्कूल संचालकों का अनिश्चितकालीन महापड़ाव शुरू हो गया है. बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी निजी स्कूल संचालकों के साथ (school reopening Rajasthan) आए. इस दौरान परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावास महापड़ाव स्थल पर वार्ता करने पहुंचे और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन महापड़ाव अभी भी जारी है.

स्कूल शिक्षा परिवार के प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा का कहना है कि जब तक लिखित आदेश जारी नहीं होता, वे महापड़ाव स्थल से नहीं हटेंगे. उन्होंने सड़क पर उतरने की भी चेतावनी दी है.

प्राथमिक स्कूल खोलने को लेकर महापड़ाव

महापड़ाव को संबोधित करते हुए सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कहा कि शहरों में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा है. लेकिन ग्रामीण इलाकों में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है. सरकार स्कूल नहीं खोलकर ग्रामीण इलाकों के बच्चों के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक स्कूल खोलने के आदेश जारी नहीं होते, वे स्कूल संचालकों के साथ बैठे रहेंगे.

Pratap Singh Khachariyawas, Jaipur news
स्कूल संचालकों से बात करने पहुंचे खाचरियावास

यह भी पढ़ें. बेरोजगारों की बड़ी मांग पूरी, रीट-2016 में 1385 पदों पर सरकार ने जारी की प्रतीक्षा सूची

किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि निजी स्कूलों में छात्रवृत्ति, साइकिल, स्कूटी और लैपटॉप वितरण भी बंद कर दिया गया है. इसे भी चालू किया जाना चाहिए. सरकार की ओर से निजी स्कूल संचालकों से वार्ता करने आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खचारियावस ने कहा कि स्कूल संचालकों की सभी मांग जायज है और एक निश्चित प्रक्रिया के तहत उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 27, 2021, 6:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.