ETV Bharat / city

Desert Raid Rally 2022 : सेना की साउथ वेस्टर्न कमांड की ओर से 'डेजर्ट रेड रैली 2022' का आयोजन, जयपुर से हुई रवाना...ये है उद्देश्य

सेना की साउथ वेस्टर्न कमांड की ओर से (Desert Raid Rally 2022) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह बाइक रैली राजस्थान के अलग-अलग स्थानों से होती हुई वापस जयपुर पहुंचेगी.

Desert Raid Rally 2022
सेना की साउथ वेस्टर्न कमांड की रैली
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 12:09 PM IST

जयपुर. राजधानी स्थित Military Station से 9 जनवरी को 'डेजर्ट रेड रैली 2022' (Desert Raid Rally 2022) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस रैली का उद्देश्य शहादत देने वाले सेना के सिपाहियों को याद करना है.

कर्नल प्रशांत पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक रैली 9 जनवरी से 19 जनवरी तक राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेगी. बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, तनोट, मुनाबाओ, बाड़मेर, उदयपुर, रणथंभौर होते हुए वापस जयपुर आएगी.

पढ़ें: Temperature Falls in Sirohi: पारा फिर गिरा, माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

बाइक रैली का उद्देश्य...

कर्नल प्रशांत पचौरी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से शहीद हुए वायु सेना और नौसेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इस रैली में सेना के 12 अधिकारी मोटरसाइकिल से राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेंगे.

पढ़ें: Corona In Mount Abu: कोरोना ने छीन ली माउंट आबू की रौनक, पर्यटन से जुड़े व्यवसाय पर पड़ रहा है असर

सेना की ओर से आयोजित हो रही इस रैली का उद्देश्य युवाओं को संदेश देना है. इस रैली की थीम 'ऑट इनवेनियम विआम ऑट फेसियम' (AUT INVENIAM AUT FECIAM) रखी गई है. जिसका अर्थ है कि 'या तो हम रास्ता खोज लेंगे या एक बना लेंगे'.

जयपुर. राजधानी स्थित Military Station से 9 जनवरी को 'डेजर्ट रेड रैली 2022' (Desert Raid Rally 2022) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस रैली का उद्देश्य शहादत देने वाले सेना के सिपाहियों को याद करना है.

कर्नल प्रशांत पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक रैली 9 जनवरी से 19 जनवरी तक राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेगी. बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, तनोट, मुनाबाओ, बाड़मेर, उदयपुर, रणथंभौर होते हुए वापस जयपुर आएगी.

पढ़ें: Temperature Falls in Sirohi: पारा फिर गिरा, माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड

बाइक रैली का उद्देश्य...

कर्नल प्रशांत पचौरी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से शहीद हुए वायु सेना और नौसेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इस रैली में सेना के 12 अधिकारी मोटरसाइकिल से राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेंगे.

पढ़ें: Corona In Mount Abu: कोरोना ने छीन ली माउंट आबू की रौनक, पर्यटन से जुड़े व्यवसाय पर पड़ रहा है असर

सेना की ओर से आयोजित हो रही इस रैली का उद्देश्य युवाओं को संदेश देना है. इस रैली की थीम 'ऑट इनवेनियम विआम ऑट फेसियम' (AUT INVENIAM AUT FECIAM) रखी गई है. जिसका अर्थ है कि 'या तो हम रास्ता खोज लेंगे या एक बना लेंगे'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.