जयपुर. राजधानी स्थित Military Station से 9 जनवरी को 'डेजर्ट रेड रैली 2022' (Desert Raid Rally 2022) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस रैली का उद्देश्य शहादत देने वाले सेना के सिपाहियों को याद करना है.
कर्नल प्रशांत पचौरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बाइक रैली 9 जनवरी से 19 जनवरी तक राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेगी. बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, तनोट, मुनाबाओ, बाड़मेर, उदयपुर, रणथंभौर होते हुए वापस जयपुर आएगी.
पढ़ें: Temperature Falls in Sirohi: पारा फिर गिरा, माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड
बाइक रैली का उद्देश्य...
कर्नल प्रशांत पचौरी ने बताया कि इस रैली के माध्यम से शहीद हुए वायु सेना और नौसेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. इस रैली में सेना के 12 अधिकारी मोटरसाइकिल से राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर पहुंचेंगे.
सेना की ओर से आयोजित हो रही इस रैली का उद्देश्य युवाओं को संदेश देना है. इस रैली की थीम 'ऑट इनवेनियम विआम ऑट फेसियम' (AUT INVENIAM AUT FECIAM) रखी गई है. जिसका अर्थ है कि 'या तो हम रास्ता खोज लेंगे या एक बना लेंगे'.