जयपुर. राजस्थान में डेंगू का कहर जारी है. राजधानी जयपुर में डेंगू के 791 नए मामले आने से चिकित्सा विभाग हड़कंप मच गया है. राज्य में मौसमी बीमारियों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. और इस बार डेंगू और चिकनगुनिया के साथ-साथ स्क्रब टायफस के मामलों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते कुछ समय से डेंगू, चिकनगुनिया और स्क्रब टायफस के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. प्रदेश स्तर की बात की जाए तो करीब 3 हजार डेंगू के मामले सामने आए हैं.
राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के बाद अब मौसमी बीमारियां लगातार पैर पसार रही है. अस्पतालों में इन दिनों बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में मौसमी बीमारियों के बढ़ते मामलों के बाद ओपीडी की संख्या में भी बढ़ोतरी हो गई है. अस्पताल में आमतौर पर 6 से 7 हजार मरीज हर दिन ओपीडी में पहुंचते थे. लेकिन बीते कुछ दिनों से यह संख्या 10 हजार तक पहुंच चुकी है.
पढे़ं- राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने किया प्रत्याशियों के नामों का ऐलान
चिकनगुनिया के 245 मामले
जयपुर की बात की जाए तो अब तक डेंगू के 791 मामले चिकनगुनिया के 245 मामले, स्क्रब टायफस के 259 मामले और स्वाइन फ्लू के 7 मामले अब तक देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश स्तर की बात की जाए तो करीब 3000 तक डेंगू के मामले बढ़ चुके हैं. वहीं वयस्कों के साथ-साथ अब बच्चों में भी वायरल बुखार के मामले देखने को मिल रहे हैं. जयपुर के जेके लोन अस्पताल में हर दिन में तकरीबन 10 बच्चे डेंगू के सामने आ रहे हैं.
मामले को लेकर जयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ .नरोत्तम शर्मा का कहना है कि मानसून के बाद आमतौर पर मौसमी बीमारियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में विभाग की ओर से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.