जयपुर. कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेशभर में प्रदर्शन किया गया है. जयपुर में सूरजपोल अनाज मंडी के सामने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर वामपंथी दलों और किसान संगठन से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. इस दौरान जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता रोककर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए. इस बीच पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया. वहीं वाहनों को स्लिप लेन से दिल्ली की तरफ निकाला गया.
सूरजपोल अनाज मंडी के सामने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर धरने को संबोधित करते हुए वामपंथी नेताओं ने केंद्र सरकार द्वारा पास करवाए गए कृषि कानूनों को किसानों के लिए नुकसानदायक बताया और केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया. दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए वक्ताओं ने आरपार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी है. इस दौरान धरने पर बैठे युवाओं ने ढपली की थाप पर आजादी के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बैठक जारी
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का कहना था कि चक्का जाम जैसी कोई स्थिति नहीं रही. किसानों के समर्थन में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान यातायात को स्लिप लेन से निकाला गया. पुलिस का कहना है कि यह दो घंटे का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन था. वहीं किसान संगठन के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों में आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि यदि 5 तारीख तक सरकार किसानों की मांगों पर गौर नहीं करती है, तो राजस्थान में भी संपूर्ण चक्का जाम किया जाएगा.