ETV Bharat / city

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर चिकित्साकर्मियों का प्रदर्शन - medical workers performance

जहां एक तरफ राजस्थान में राजनीति की उठापटक लगातार जारी है. वहीं राजधानी में स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर आयुष चिकित्सा कर्मियों ने प्रदर्शन किया. हालांकि, इस दरमियान उन लोगों को पीसीसी के बाहर ही रोक दिया गया.

राजस्थान की राजनीति  प्रदर्शन की खबर  डॉक्टरों का प्रदर्शन  कोरोना वॉरियर्स का प्रदर्शन  jaipur news  corona warriors performance  doctors performance  performance news  rajasthan politics  contractors in NHM  medical system in rajasthan  medical workers performance
कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 6:46 PM IST

जयपुर. एक ओर राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है और कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायक जैसलमेर जिले में बाड़ेबंदी में हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सोमवार को करीब 100 की तादाद में आयुष चिकित्सा कर्मी पहुंच गए. उसके बाद NHM में संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारे भले ही 'अशोक गहलोत जिंदाबाद' के लगाए, लेकिन वे लोग इस दौरान अशोक गहलोत को अपने वादे भी याद दिलाते नजर आए. आयुष चिकित्साकर्मियों की संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का मेन गेट पुलिसकर्मियों ने बंद कर दिया. पीसीसी के बाहर बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक दिया.

यह भी पढ़ेंः अजमेर में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कुलपति से मिलकर की प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग

करीब आधे घंटे तक नारेबाजी करने के बाद चिकित्साकर्मियों ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया. इन संविदारत चिकित्साकर्मियों का कहना है कि एनएचएम के तहत प्रदेश में दो हजार चिकित्सा कर्मी संविदा पर काम कर रहे हैं, जिन्हें महज 21 हजार मेहनताना मिलता है. जबकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान आयुष संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन अभी वह वादा पूरा नहीं हुआ है.

आयुष चिकित्साकर्मियों का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने पांच महीने तक बिना किसी अवकाश के कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम किया है. ऐसे में अब सरकार को चाहिए कि वह उनकी मांगों पर ध्यान दे.

जयपुर. एक ओर राजस्थान में सियासी संकट चल रहा है और कांग्रेस पार्टी के तमाम विधायक जैसलमेर जिले में बाड़ेबंदी में हैं. वहीं दूसरी ओर राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सोमवार को करीब 100 की तादाद में आयुष चिकित्सा कर्मी पहुंच गए. उसके बाद NHM में संविदाकर्मी के तौर पर कार्यरत आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सकों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान नारे भले ही 'अशोक गहलोत जिंदाबाद' के लगाए, लेकिन वे लोग इस दौरान अशोक गहलोत को अपने वादे भी याद दिलाते नजर आए. आयुष चिकित्साकर्मियों की संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय का मेन गेट पुलिसकर्मियों ने बंद कर दिया. पीसीसी के बाहर बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को बाहर ही रोक दिया.

यह भी पढ़ेंः अजमेर में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कुलपति से मिलकर की प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग

करीब आधे घंटे तक नारेबाजी करने के बाद चिकित्साकर्मियों ने प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया. इन संविदारत चिकित्साकर्मियों का कहना है कि एनएचएम के तहत प्रदेश में दो हजार चिकित्सा कर्मी संविदा पर काम कर रहे हैं, जिन्हें महज 21 हजार मेहनताना मिलता है. जबकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान आयुष संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन अभी वह वादा पूरा नहीं हुआ है.

आयुष चिकित्साकर्मियों का कहना है कि लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के दौरान उन्होंने पांच महीने तक बिना किसी अवकाश के कोरोना वॉरियर्स के तौर पर काम किया है. ऐसे में अब सरकार को चाहिए कि वह उनकी मांगों पर ध्यान दे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.