ETV Bharat / city

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन - दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के हाथरस इलाके में हुए गैंगरेप मामले को लेकर शनिवार शाम को राजधानी जयपुर में भी गुस्सा नजर आया. यहां राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर दलित मुस्लिम संगठनों के लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया.

jaipur news, Hathras gang rape, Demonstration of Dalit Muslim organizations
हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 5:24 AM IST

जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस इलाके में हुए गैंगरेप मामले को लेकर शनिवार शाम को राजधानी जयपुर में भी गुस्सा नजर आया. यहां राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर दलित मुस्लिम संगठनों के लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर दलित मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ-साथ राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई और अपने गुस्से का इजहार किया.

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन

शहीद स्मारक पर शाम को तमाम लोग जमा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. यहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और जल्द से जल्द हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की गई. इसमें साफ तौर पर यह चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते रेप पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलता है तो राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर की सड़कों को जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

यह भी पढ़ें- हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

इस पूरे प्रदर्शन में राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा, दलित मुस्लिम एकता मंच, अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया सहित अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में हाथरस की गैंगरेप पीड़िता को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च भी निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप को लेकर की जा रही सियासत की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि हाथरस गैंगरेप को लेकर सियासत देखने को मिल रही है. वह नहीं होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से दलितों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे पूरे समाज में रोष व्याप्त है. दलित मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

जयपुर. उत्तर प्रदेश के हाथरस इलाके में हुए गैंगरेप मामले को लेकर शनिवार शाम को राजधानी जयपुर में भी गुस्सा नजर आया. यहां राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर दलित मुस्लिम संगठनों के लोग सड़क पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया. शहीद स्मारक पर दलित मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के साथ-साथ राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई और अपने गुस्से का इजहार किया.

हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर जयपुर में दलित मुस्लिम संगठनों का प्रदर्शन

शहीद स्मारक पर शाम को तमाम लोग जमा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ प्रदर्शन करते हुए राजस्थान सरकार, केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. यहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया और जल्द से जल्द हाथरस गैंगरेप पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की गई. इसमें साफ तौर पर यह चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते रेप पीड़िता को इंसाफ नहीं मिलता है तो राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर की सड़कों को जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

यह भी पढ़ें- हाथरस घटना पर मंत्री ममता भूपेश ने कहा- यूपी के मुख्यमंत्री को देना चाहिए इस्तीफा

इस पूरे प्रदर्शन में राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा, दलित मुस्लिम एकता मंच, अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया सहित अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में हाथरस की गैंगरेप पीड़िता को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च भी निकाला गया. कार्यकर्ताओं ने गैंगरेप को लेकर की जा रही सियासत की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि हाथरस गैंगरेप को लेकर सियासत देखने को मिल रही है. वह नहीं होनी चाहिए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से दलितों को निशाना बनाया जा रहा है, उससे पूरे समाज में रोष व्याप्त है. दलित मुस्लिम संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाथरस गैंगरेप के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.