जयपुर. प्रदेश में बढ़ते बलात्कार, हत्या और शोषण के मामलों और हाल ही में दौसा बगड़ी में मूक-बधिर नाबालिक के साथ गैंगरेप प्रकरण में न्याय नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को जयपुर के जेएलएन रोड पर आंदोलन किया गया. हालांकि, प्रदर्शन का मुख्य स्थल अल्बर्ट हॉल रखा गया था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जेएलएन रोड पर ही रोक दिया. काफी देर तक प्रदर्शनकारी एसएमएस मेडिकल कॉलेज के बाहर डटे रहे.
जिसके बाद यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या बढ़ती देख पुलिस प्रशासन ने भीड़ इकट्ठा नहीं करने को लेकर समझाइश भी की. बावजूद इसके प्रदर्शनकारियों ने जगह नहीं छोड़ी. इस पर पुलिस प्रशासन ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को यहां से खदेड़ा. वहीं, दो दर्जन से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया.
पढ़ें- जोधपुरः बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेल की प्रैक्टिस शुरू करने को लेकर खिलाड़ियों का प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दलित समाज की बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार के विरोध में और उन्हें न्याय दिलाने के लिए जयपुर में शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा था, लेकिन सरकार की दमनकारी नीति की वजह से आंदोलन को दबाया जा रहा है. इस दौरान यहां भारी संख्या में आरएसी बटालियन, पुलिस और एसटीएफ के जवान भी मौजूद रहे. वहीं, प्रदर्शनकारियों ने न्याय नहीं मिलने की स्थिति में सीएम आवास का घेराव करने की चेतावनी भी दी.