जयपुर. आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर विभाग के निदेशक को अल्टीमेटम देते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.
राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा का कहना है कि कनिष्ठ सहायक से वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति के मामलों में एक साल की शिथिलता के लिए पत्रावली कार्मिक विभाग को जल्द भेजे जाए. यह फाइल 15 दिन से निदेशक के पास लंबित हैं. लेकिन अभी तक इसे फॉरवर्ड नहीं किया गया है. उन्होंने यह फाइल जल्द भेजने की मांग की है. जिससे की जिलों में खाली चल रहे वरिष्ठ सहायक के पद भरे जा सकें और विभागीय कार्यों को गति मिल सके.
पढ़ें: धौलपुर : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, नियमों की पालना के दिए गए निर्देश
उनका कहना है कि सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियों के पद भी 50 फीसदी से ज्यादा रिक्त चल रहे हैं. इन पर भी यदि कार्मिक विभाग से एक साल की छूट मिलती है तो कई कर्मचारियों को इससे फायदा मिलेगा.
बाबूलाल शर्मा का यह भी कहना है कि प्रशासनिक अधिकारी के तीन पद जयपुर, उदयपुर और जोधपुर में स्वीकृत थे. उदयपुर और जोधपुर में स्वीकृत पदों को कोटा और निदेशालय मुख्यालय में स्थानांतरित किया गया था. अब उनकी मांग है कि कोटा व जयपुर के प्रशासनिक अधिकारी पद को मुख्यालय में स्थानांतरित किया जाए.