जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को स्थगित करने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद मंगलवार को राष्ट्र निर्माण सेना ने हाईकोर्ट में नगर निगम के चुनाव स्थगित करने की याचिका दाखिल की है. याचिका में उल्लेख किया गया है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है और इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यदि ऐसे में चुनाव कराए जाते हैं तो कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा. इसे देखते हुए नगर निगम चुनाव को स्थगित करने की मांग राष्ट्र निर्माण सेना ने की है.
पढ़ेंः राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता
बता दें कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि को 30 मार्च तक बंद कर दिया गया है और प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि एक ही जगह पर 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होना चाहिए.
कई कलेक्टरों ने भी स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखकर 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम के चुनाव को स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि ईवीएम पर सैंकड़ों लोग वोट देने के लिए उंगलियों का प्रयोग करेंगे, जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहेगा. साथ ही चुनाव प्रचार, नामांकन और सभाओं के आधार पर भीड़ जमा होगी. जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.