ETV Bharat / city

जयपुरः राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दाखिल की याचिका, नगर निगम चुनाव स्थगित करने की मांग - जयपुर में कोरोना वायरस

पूरे देश और दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है और लगातार पॉजिटिव मरीज भी सामने आ रहे हैं. साथ ही प्रदेश में 5 अप्रैल को नगर निगम के चुनाव भी होने जा रहे हैं, इन नगर निगम के चुनाव को स्थगित करने को लेकर मंगलवार को राष्ट्र नवनिर्माण सेना ने हाई कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है.

jaipur news, जयपुर में कोरोना वायरस, जयपुर नगर निगम चुनाव , rajasthan news
चुनाव स्थगित करने की मांग
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 5:53 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को स्थगित करने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद मंगलवार को राष्ट्र निर्माण सेना ने हाईकोर्ट में नगर निगम के चुनाव स्थगित करने की याचिका दाखिल की है. याचिका में उल्लेख किया गया है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

चुनाव स्थगित करने की मांग

विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है और इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यदि ऐसे में चुनाव कराए जाते हैं तो कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा. इसे देखते हुए नगर निगम चुनाव को स्थगित करने की मांग राष्ट्र निर्माण सेना ने की है.

पढ़ेंः राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि को 30 मार्च तक बंद कर दिया गया है और प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि एक ही जगह पर 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होना चाहिए.

कई कलेक्टरों ने भी स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखकर 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम के चुनाव को स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि ईवीएम पर सैंकड़ों लोग वोट देने के लिए उंगलियों का प्रयोग करेंगे, जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहेगा. साथ ही चुनाव प्रचार, नामांकन और सभाओं के आधार पर भीड़ जमा होगी. जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को स्थगित करने से इंकार कर दिया है. जिसके बाद मंगलवार को राष्ट्र निर्माण सेना ने हाईकोर्ट में नगर निगम के चुनाव स्थगित करने की याचिका दाखिल की है. याचिका में उल्लेख किया गया है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.

चुनाव स्थगित करने की मांग

विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है और इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. यदि ऐसे में चुनाव कराए जाते हैं तो कोरोना वायरस के फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा. इसे देखते हुए नगर निगम चुनाव को स्थगित करने की मांग राष्ट्र निर्माण सेना ने की है.

पढ़ेंः राजधानी जयपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.1 की तीव्रता

बता दें कि कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर आदि को 30 मार्च तक बंद कर दिया गया है और प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को एक एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें कहा गया है कि एक ही जगह पर 50 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होना चाहिए.

कई कलेक्टरों ने भी स्वायत्त शासन विभाग को पत्र लिखकर 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम के चुनाव को स्थगित करने की मांग की है. उनका कहना है कि ईवीएम पर सैंकड़ों लोग वोट देने के लिए उंगलियों का प्रयोग करेंगे, जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा रहेगा. साथ ही चुनाव प्रचार, नामांकन और सभाओं के आधार पर भीड़ जमा होगी. जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.