जयपुर. दुनिया भर में आतंक मचा रहा कोरोना वायरस का असर अब नगर निगम चुनाव पर भी दिखने लगा है. अप्रैल में होने वाले नगर निगम चुनाव को स्थगित करने को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों के नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम ने स्वायत्त शासन विभाग के सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि 5 अप्रैल को होने वाले नगर निगम चुनाव को कोरोना वायरस को देखते हुए फिलहाल स्थगित कर दिया जाए.
उन्होंने कहा कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है और संदिग्ध मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. जिला कलेक्टर ने अपने पत्र में लिखा है कि नगर निगम चुनाव में ईवीएम का उपयोग किया जाएगा. जिससे कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका रहेगी. विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. केंद्र ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी की है.
पढ़ेंः जयपुर के दोनों निगमों में अब 11 जोन, हेरिटेज में 4 तो ग्रेटर में 7 जोन
वहीं पत्र में लिखा गया है कि निगम चुनावों में जुलूस के दौरान सैकड़ों लोग इकट्ठा होंगे और लोग एक-दूसरे के संपर्क में आएंगे. प्रचार के दौरान और सभाओं में भी भीड़ जमा होगी. इससे भी कोरोना वायरस फैलने की अशंका बढ़ जाएगी. पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश की सरकार ने 30 मार्च तक सभी स्कूल, कॉलेज कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघरों और थियेटरों को बंद कर दिया है ताकि कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले.
राजस्थान सरकार ने भी आम जन से भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने और आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है. जिला कलेक्टर जोगाराम ने पत्र में कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र संघ, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी और आमजन में महामारी की आशंका को देखते हुए 5 अप्रैल को होने वाले निगम चुनाव को स्थगित किया जाए.