ETV Bharat / city

मुहाना मंडी के अध्यक्ष ने की मंडी में काम करने वाले सभी लोगों लिए वैक्सीनेशन की मांग

जयपुर में बुधवार को कोरोना मामलों के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. जिसके बाद शहर के 3000 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. मुहाना मंडी के अंतर्गत बीते वर्ष भी कोविड-19 के सामने आए थे. जिसके बाद जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुहाना मंडी के अंतर्गत एक शिविर लगाकर सभी कर्मचारियों के कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की मांग भी की गई है.

Jaipur hindi news, Corona cases in Rajasthan
मंडी में काम करने वाले सभी लोगों लिए वैक्सीनेशन की मांग
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 10:42 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के अंतर्गत कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. आज शाम को जारी हुई कोविड-19 पोर्ट के अंतर्गत राजधानी जयपुर के अंतर्गत कोरोना के सभी रिकॉर्ड भी टूट गए हैं और 3000 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

मंडी में काम करने वाले सभी लोगों लिए वैक्सीनेशन की मांग

वहीं राज्य सरकार के की ओर से बढ़ रहे कोविड-19 के केस के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन भी की जा रही है. बता दें कि इस बीच मुहाना मंडी के अध्यक्ष के द्वारा भी मुहाना मंडी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लेकर भी मांग की गई है.

बता दें कि मुहाना मंडी राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी है यहां पर हजारों की तादाद में कर्मचारी कार्य करता है और रोजाना बड़ी संख्या में लोग बाग सब्जी खरीदने के लिए भी मुहाना मंडी जाते हैं. ऐसे में मुहाना मंडी के अंतर्गत बीते वर्ष भी कोविड-19 के सामने आए थे. जिसके बाद जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुहाना मंडी के अंतर्गत एक शिविर लगाकर सभी कर्मचारियों के कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की मांग भी की गई है.

मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है और मुहाना मंडी परिसर के अंतर्गत सैकड़ों की तादाद में लोग काम करते हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार की ओर से एक शिविर लगाकर मुहाना मंडी के अंतर्गत सभी की वैक्सीनेशन की जाए. जिसका सीधा फायदा मंडी में काम करने वाले लोगों को मिलेगा और इसके साथ ही किसानों को भी इसका अधिक से अधिक फायदा मिल सकेगा.

पढ़ें- युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत शुरू, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से की ये मांग

राहुल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंडी समिति को विज्ञापन देकर अवगत करा दिया है. ऐसे में राज्य सरकार एक शिविर लगाकर मुहाना मंडी में कार्यरत सभी लोगों के वैक्सीनेशन भी कराएं जिससे बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को मुहाना मंडी में रोका जा सके.

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के अंतर्गत कोविड-19 का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. इसको लेकर सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. आज शाम को जारी हुई कोविड-19 पोर्ट के अंतर्गत राजधानी जयपुर के अंतर्गत कोरोना के सभी रिकॉर्ड भी टूट गए हैं और 3000 से अधिक पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

मंडी में काम करने वाले सभी लोगों लिए वैक्सीनेशन की मांग

वहीं राज्य सरकार के की ओर से बढ़ रहे कोविड-19 के केस के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन भी की जा रही है. बता दें कि इस बीच मुहाना मंडी के अध्यक्ष के द्वारा भी मुहाना मंडी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लेकर भी मांग की गई है.

बता दें कि मुहाना मंडी राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी है यहां पर हजारों की तादाद में कर्मचारी कार्य करता है और रोजाना बड़ी संख्या में लोग बाग सब्जी खरीदने के लिए भी मुहाना मंडी जाते हैं. ऐसे में मुहाना मंडी के अंतर्गत बीते वर्ष भी कोविड-19 के सामने आए थे. जिसके बाद जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुहाना मंडी के अंतर्गत एक शिविर लगाकर सभी कर्मचारियों के कोविड-19 की वैक्सीन लगाने की मांग भी की गई है.

मुहाना मंडी के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है और मुहाना मंडी परिसर के अंतर्गत सैकड़ों की तादाद में लोग काम करते हैं. ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार की ओर से एक शिविर लगाकर मुहाना मंडी के अंतर्गत सभी की वैक्सीनेशन की जाए. जिसका सीधा फायदा मंडी में काम करने वाले लोगों को मिलेगा और इसके साथ ही किसानों को भी इसका अधिक से अधिक फायदा मिल सकेगा.

पढ़ें- युवाओं को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर सियासत शुरू, भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार से की ये मांग

राहुल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मंडी समिति को विज्ञापन देकर अवगत करा दिया है. ऐसे में राज्य सरकार एक शिविर लगाकर मुहाना मंडी में कार्यरत सभी लोगों के वैक्सीनेशन भी कराएं जिससे बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को मुहाना मंडी में रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.