जयपुर. राजधानी में 14 सेंटर से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया था. बाद में ग्रामीण क्षेत्र फागी, चाकसू, भांकरोटा जैसे इलाकों में भी वैक्सीनेशन कैंप लगे, लेकिन अब सिरम इंस्टीट्यूट से मिल रही कोविशील्ड वैक्सीन की मंगलवार रात तक 38 हजार डोज ही बची है. ऐसे में यदि नई खेप नहीं मिली, तो गुरुवार से वैक्सीनेशन का काम ठप हो जाएगा. इस बीच राजधानी में कई प्रमुख क्षेत्र से युवाओं के लिए वैक्सीनेशन कैंप की मांग उठ रही है.
ग्रेटर नगर निगम होर्डिंग और नीलामी समिति चेयरमैन प्रवीण कुमार यादव ने सीएमएचओ प्रथम को पत्र लिख वैशाली नगर क्षेत्र में 18 से 44 आयु वर्ग के वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित करने की मांग की है. प्रवीण कुमार ने कहा कि क्षेत्र में 18 से 44 आयु वर्ग के युवाओं को वैक्सीन नहीं लगवाई जा रही है.
सरकार पूरे जयपुर में टीकाकरण करवा रही है, लेकिन वैशाली नगर में बड़ी डिस्पेंसरी होने के बावजूद वहां एक भी वैक्सीनेशन कैंप युवाओं के लिए नहीं लगाया गया. यही वजह है कि सीएमएचओ और आरसीएचओ को पत्र लिखा, लेकिन महज आश्वासन मिलते हैं. उन्होंने सवाल किया कि वैशाली नगर की जनता के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है.
वहीं आदर्श नगर के पूर्व विधायक अशोक परनामी और हेरिटेज नगर निगम के बीजेपी पार्षद महेश कलवानी भी लॉकडाउन खुलने के बाद की परिस्थितियों का हवाला देते हुए युवाओं और क्षेत्र के व्यापारियों के लिए वैक्सीनेशन कैंप लगाने के लिए सीएमएचओ को ज्ञापन सौंप चुके हैं.
पढ़ेंः जीएसटी काउंसिल की बैठक में शामिल नहीं होंगे CM गहलोत, मंत्री शांति धारीवाल रखेंगे राज्य का पक्ष
इस बीच चिकित्सा विभाग ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर 18 से 44 आयु वर्ग के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है. ऑनलाइन पंजीकरण के बावजूद वैक्सीन के लिए नहीं पहुंचने और वैक्सीन को खराब होने से बचाने के लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण का भी विकल्प दिया गया है. हालांकि चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अब तक 14 लाख 94 हजार वैक्सीन मिली. इनमें से मंगलवार तक 14 लाख 56 हजार डोज लगा.