जयपुर. राजधानी में प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 में प्रोविजनल सूची जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. स्वास्थ्य भवन में अभ्यार्थियों ने नारेबाजी कर अपनी मांग उठाई. अभ्यार्थियों का कहना है कि 1534 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. लेकिन अब तक सूची जारी नहीं हुई है.
कोरोना संक्रमण के दौरान अपनी ड्यूटी का फर्ज निभाने वाले अल्प वेतनभोगी प्रयोगशाला सहायक मंगलवार को चिलचिलाती धूप में अपनी भर्ती से जुड़ी मांग को लेकर स्वास्थ्य भवन ज्ञापन देने पहुंचे. दरअसल, राजस्थान सरकार की ओर से 2018 में शिक्षा विभाग से प्रयोगशाला सहायक भर्ती के 1534 पदों पर 29 मई, 2018 को भर्ती निकाली गई थी.
पढ़ें- लखनऊ में ट्रेनिंग के दौरान तबीयत बिगड़ने से नागौर के एक और जवान का निधन, दो दिन में दो जवानों की मौत
लेकिन 2 साल निकल जाने के बावजूद भी प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 की प्रोविजनल सूची अब तक जारी नहीं की गई है. अखिल राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष पप्पू सिंह ने बताया कि हमारी मांग है कि 2018 में 1524 पदों पर गवर्नमेंट ने प्रयोगशाला सहायक भर्ती निकाली थी. जिसकी डॉक्यूमेंट सत्यापन होने के बावजूद भी आज तक हमारी प्रोविजनल सूची नहीं निकाली है. उसकी सूची जारी की जाए.
उन्होंने कहा कि हम सभी लोग कोरोना महामारी में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर काम कर रहे है. ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि हमारी प्रोविजनल सूची जारी की जाए और प्रयोगशाला सहायक में हमारी नियुक्ति दी जाए. बता दें कि, वर्तमान में राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना में पिछले 6 साल से 1600 प्रयोगशाला सहायक अपनी सेवाए 7 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन पर दे रहे हैं. अगर प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 के 1534 पदों की प्रोविजनल सूची जारी कर दी जाए, तो काफी हद तक अभ्यार्थियों को राहत मिलेगी.