ETV Bharat / city

गिरफ्तार PFI पदाधिकारियों को रिहा करने की मांग - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अयोध्या में राम मंदिर का काम शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर बाबरी मस्जिद से संबंधित एक पोस्ट वायरल में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. भीलवाड़ा से गिरफ्तार हुए दोनों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी बताए जा रहे हैं. इस गिरफ्तारी का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने विरोध जताया है और उन्हें रिहा करने की मांग की है.

जयपुर समाचार, jaipur news
पदाधिकारियों को रिहा करने की मांग
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 7:19 PM IST

Updated : Aug 8, 2020, 11:58 PM IST

जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और इसे लेकर बाबरी मस्जिद से ताल्लुक रखने वाली एक पोस्ट भी वायरल हो रही है. इस पोस्ट को वायरल करने के मामले में भीलवाड़ा से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पदाधिकारियों को रिहा करने की मांग

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस की ओर से भीलवाड़ा के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो पदाधिकारियों अब्दुल सलाम और मोहम्मद आसिफ पठान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने सोशल साइट्स के डीपी पर बाबरी मस्जिद की फोटो लगाई और बाबरी मस्जिद के संबंध में पोस्ट शेयर की.

मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हम सभी लोगों को मालूम है कि 5 अगस्त को कुछ संस्थाएं और पत्रकार बाबरी मस्जिद पर चुनाव से संबंधित सवाल भी कर रहे थे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला समारोह में हिस्सा भी लिया था.

पढ़ें- टैक्स माफी के बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की सरकार से 11 सूत्रीय मांग

इस दौरान सोसायटी की ओर से सोशल मीडिया पर देशभर में ये पोस्ट की गई थी. लेकिन अन्य जगह पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई. केवल राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जो सही नहीं है. उन पर दूसरी धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ का कहना है कि हम राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. मोहम्मद आसिफ ने मांग की जिन पुलिस वालों ने यह काम किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

जयपुर. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है और इसे लेकर बाबरी मस्जिद से ताल्लुक रखने वाली एक पोस्ट भी वायरल हो रही है. इस पोस्ट को वायरल करने के मामले में भीलवाड़ा से पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पदाधिकारियों को रिहा करने की मांग

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि राजस्थान की भीलवाड़ा पुलिस की ओर से भीलवाड़ा के पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के दो पदाधिकारियों अब्दुल सलाम और मोहम्मद आसिफ पठान को गिरफ्तार किया है. उन्होंने सोशल साइट्स के डीपी पर बाबरी मस्जिद की फोटो लगाई और बाबरी मस्जिद के संबंध में पोस्ट शेयर की.

मोहम्मद आसिफ ने कहा कि हम सभी लोगों को मालूम है कि 5 अगस्त को कुछ संस्थाएं और पत्रकार बाबरी मस्जिद पर चुनाव से संबंधित सवाल भी कर रहे थे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला समारोह में हिस्सा भी लिया था.

पढ़ें- टैक्स माफी के बाद प्राइवेट बस ऑपरेटर्स की सरकार से 11 सूत्रीय मांग

इस दौरान सोसायटी की ओर से सोशल मीडिया पर देशभर में ये पोस्ट की गई थी. लेकिन अन्य जगह पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हुई. केवल राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जो सही नहीं है. उन पर दूसरी धाराओं में भी मामला दर्ज किया गया है.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ का कहना है कि हम राजस्थान सरकार से मांग करते हैं कि हमारे कार्यकर्ताओं को जल्द से जल्द रिहा किया जाए. मोहम्मद आसिफ ने मांग की जिन पुलिस वालों ने यह काम किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

Last Updated : Aug 8, 2020, 11:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.