जयपुर. देशभर में कोरोना कहर है और कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी गड़बड़ा गई है, लोगों के रोजगार छूट गए हैं. वहीं कोरोना का सबसे बड़ा असर भी ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. बस में यात्री भार भी नही आ पा रहा है, तो दूसरी और लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में आ रही तेजी के चलते भी ट्रैकों के भाड़े में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन इस बीच जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंग भी की गई है.
जयपुर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आंनद ने बताया कि पिछले कई महीनों से ट्रांसपोटर्स अपनी समस्यों को लेकर परिवहन मंत्री से मिल चुके हैं और पत्र भी दे चुके हैं, लेकिन हर बार परिवहन मंत्री के द्वारा ट्रांसपोटर्स को केवल आश्वाशन ही दिया जाता है. उनकी समस्या का कोई समाधान नही किया जाता है. आनंद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की जरी है कि कोविड-19 से ट्रांसपोर्टर का व्यवसाय बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़ें- अलवर: ढाई करोड़ की 'मनगढ़ंत' लूट के 7 आरोपी गिरफ्तार...पीड़ित प्रमोद ही था सूत्रधार
परिवहन मंत्री ने भी कई बार आश्वासन दिया है. जुर्माना राशि कम करेंगे, लेकिन पड़ोसी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक जुर्माना राशि राजस्थान में है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स को राहत भी नहीं मिल रही है. वहीं पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे लगातार दामों को लेकर भी जयपुर ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन के द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंग की है, जिसके अंतर्गत उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में 9 से 10 रुपए प्रति लीटर डीजल महंगा है.