ETV Bharat / city

Delay in work of jaipur smart city: गणगौरी अस्पताल से चौगान स्टेडियम तक सभी कार्य अधूरे

जयपुर में स्मार्ट सिटी के काम की गति (Delay in work of jaipur smart city) काफी धीमी हो गई है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत गणगौरी अस्पताल (Extension of Gangauri Hospital Jaipur) के एक्सटेंशन से लेकर चौगान स्टेडियम में खेलकूद सुविधाओं का विकास, एसटीपी प्लांट और पार्किंग विकसित करने का काम अभी तक शुरू भी नहीं हो पाया है. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Delay in work of jaipur smart city
Delay in work of jaipur smart city
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 6:26 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 7:42 PM IST

जयपुर. परकोटे की मेडिकल लाइफ लाइन गणगौरी अस्पताल (Extension of Gangauri Hospital Jaipur) का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक्सटेंशन किया जाना है. इसमें करीब 52 करोड़ खर्च होंगे. इस काम का वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन अब तक डिजाइन भी फाइनल नहीं (Slow construction in Jaipur smart city project) हो पाया है. स्मार्ट सिटी के चौगान स्टेडियम प्रोजेक्ट में भी केवल पार्किंग का काम पूरा हो पाया है, जबकि यहां इनडोर आउटडोर खेलों के ग्राउंड और कोर्ट तैयार होने हैं.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने परकोटे में स्थित चौगान स्टेडियम में खेलकूद सुविधाओं का विकास, एसटीपी प्लांट और पार्किंग विकसित करने की कवायद शुरू की थी. यहां पहले चरण में करीब 21.37 करोड़ के काम हो रहे हैं. पहले चरण का काम 18 महीने में पूरा हो जाना चाहिए था, इसके बाद क्रिकेट स्टेडियम और स्विमिंग पूल और दूसरे इंडोर स्टेडियम का काम शुरू होना था. लेकिन 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ पार्किंग, टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट ही तैयार किए जा सके हैं.

Delay in work of jaipur smart city

सांसद रामचरण बोहरा ने किया निरीक्षण : स्मार्ट सिटी के काम की गति (Delay in work of Jaipur smart city) जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को भी रास नहीं आ रही है. शुक्रवार को उन्होंने खुद स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ यहां विजिट किया, यहां काम को गति देने और डिजाइन में कुछ बदलाव करने के सुझाव भी दिए. स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि चौगान स्टेडियम का काम 2 फेस में किया जा रहा है. पहले चरण में पार्किंग और कुछ आउटडोर-इनडोर स्टेडियम को शामिल किया गया है. इसके तहत पार्किंग का काम पूरा हो चुका है. आउटडोर में टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार हो गए हैं. इनडोर स्टेडियम का काम फाइनल स्टेज में है.

यह भी पढ़ें - जयपुर: सांसद बोहरा का स्मार्ट सिटी अधिकारियों को सख्त निर्देश, 15 अक्टूबर तक काम करें पूरा...हैरिटेज लुक से न करें छेड़छाड़

एसटीपी प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध

उन्होंने बताया कि सांसद रामचरण बोहरा ने भी यहां दौरा किया और काम की गति बढ़ाने के साथ-साथ कुछ सुझाव भी दिए. इनमें अधिकतर सुझाव डिजाइन से जुड़े हुए हैं, जिन्हें प्लानिंग में शामिल कर लिया जाएगा. चूंकि चौगान स्टेडियम आबादी क्षेत्र में आता है, ऐसे में यहां बन रहे एसटीपी प्लांट को लेकर स्थानीय लोग विरोध भी कर रहे हैं. जिस पर स्मार्ट सिटी सीईओ ने कहा कि यहां बनने वाला एसटीपी मॉडर्न और सुरक्षित होगा. यहां आने वाला पानी स्टेडियम में ही दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - Smart city projects incomplete : यूनेस्को का तमगा बचाते हुए करना होगा स्मार्ट सिटी का पेंडिंग वर्क

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का एक्सटेंशन

उधर, गणगौरी बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का एक्सटेंशन होना है. यहां 6000 वर्ग मीटर जमीन पर 5 मंजिला नई बिल्डिंग तैयार होगी, जिसमें 600 बेड और 11 नई यूनिट शुरू किए जाने की प्लानिंग है. इस सम्बंध में सीईओ ने बताया कि इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. इसकी ड्राइंग अप्रूवल के लिए फाइनल स्टेज में है. मेडिकल टीम से डिस्कशन के बाद इस काम को भी शुरू कर दिया जाएगा.

जयपुर. परकोटे की मेडिकल लाइफ लाइन गणगौरी अस्पताल (Extension of Gangauri Hospital Jaipur) का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक्सटेंशन किया जाना है. इसमें करीब 52 करोड़ खर्च होंगे. इस काम का वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया है, लेकिन अब तक डिजाइन भी फाइनल नहीं (Slow construction in Jaipur smart city project) हो पाया है. स्मार्ट सिटी के चौगान स्टेडियम प्रोजेक्ट में भी केवल पार्किंग का काम पूरा हो पाया है, जबकि यहां इनडोर आउटडोर खेलों के ग्राउंड और कोर्ट तैयार होने हैं.

स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने परकोटे में स्थित चौगान स्टेडियम में खेलकूद सुविधाओं का विकास, एसटीपी प्लांट और पार्किंग विकसित करने की कवायद शुरू की थी. यहां पहले चरण में करीब 21.37 करोड़ के काम हो रहे हैं. पहले चरण का काम 18 महीने में पूरा हो जाना चाहिए था, इसके बाद क्रिकेट स्टेडियम और स्विमिंग पूल और दूसरे इंडोर स्टेडियम का काम शुरू होना था. लेकिन 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी अब तक सिर्फ पार्किंग, टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट ही तैयार किए जा सके हैं.

Delay in work of jaipur smart city

सांसद रामचरण बोहरा ने किया निरीक्षण : स्मार्ट सिटी के काम की गति (Delay in work of Jaipur smart city) जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को भी रास नहीं आ रही है. शुक्रवार को उन्होंने खुद स्मार्ट सिटी सीईओ के साथ यहां विजिट किया, यहां काम को गति देने और डिजाइन में कुछ बदलाव करने के सुझाव भी दिए. स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि चौगान स्टेडियम का काम 2 फेस में किया जा रहा है. पहले चरण में पार्किंग और कुछ आउटडोर-इनडोर स्टेडियम को शामिल किया गया है. इसके तहत पार्किंग का काम पूरा हो चुका है. आउटडोर में टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार हो गए हैं. इनडोर स्टेडियम का काम फाइनल स्टेज में है.

यह भी पढ़ें - जयपुर: सांसद बोहरा का स्मार्ट सिटी अधिकारियों को सख्त निर्देश, 15 अक्टूबर तक काम करें पूरा...हैरिटेज लुक से न करें छेड़छाड़

एसटीपी प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध

उन्होंने बताया कि सांसद रामचरण बोहरा ने भी यहां दौरा किया और काम की गति बढ़ाने के साथ-साथ कुछ सुझाव भी दिए. इनमें अधिकतर सुझाव डिजाइन से जुड़े हुए हैं, जिन्हें प्लानिंग में शामिल कर लिया जाएगा. चूंकि चौगान स्टेडियम आबादी क्षेत्र में आता है, ऐसे में यहां बन रहे एसटीपी प्लांट को लेकर स्थानीय लोग विरोध भी कर रहे हैं. जिस पर स्मार्ट सिटी सीईओ ने कहा कि यहां बनने वाला एसटीपी मॉडर्न और सुरक्षित होगा. यहां आने वाला पानी स्टेडियम में ही दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें - Smart city projects incomplete : यूनेस्को का तमगा बचाते हुए करना होगा स्मार्ट सिटी का पेंडिंग वर्क

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का एक्सटेंशन

उधर, गणगौरी बाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल का एक्सटेंशन होना है. यहां 6000 वर्ग मीटर जमीन पर 5 मंजिला नई बिल्डिंग तैयार होगी, जिसमें 600 बेड और 11 नई यूनिट शुरू किए जाने की प्लानिंग है. इस सम्बंध में सीईओ ने बताया कि इसके लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. इसकी ड्राइंग अप्रूवल के लिए फाइनल स्टेज में है. मेडिकल टीम से डिस्कशन के बाद इस काम को भी शुरू कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jan 7, 2022, 7:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.