जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के जरिए निवेशकों से करोड़ों रुपए की ठगी करने के मामले में 4 आरोपियों की ओर से दायर जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. न्यायाधीश पंकज भंडारी की एकलपीठ ने यह आदेश राजेश्वर सिंह, ललिता राजपुरोहित, विवेक और वीरेन्द्र मोदी की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी करते हुए दिए.
जमानत याचिकाओं में कहा गया कि प्रकरण में सीरियस फ्रॉड इन्वेन्टीगेशन आर्गेनाइजेशन जांच कर रही है. ऐसे में एक ही मामले में एसओजी जांच नहीं कर सकती है. जांच पूरी होने में लंबा समय लगने की संभावना है. ऐसे में उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए.
पढ़ें- बाड़मेर:13वीं जिला स्तरीय बालिका खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
वहीं इसका विरोध करते हुए राज्य सरकार की ओर से कहा गया कि दोनों जांच एजेंसी अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. आरोपियों पर करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप है, ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने जमानत याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया है.