ETV Bharat / city

Jaipur Pre Monsoon Rain : फुलेरा में तेज बारिश का कहर, दीवार ढहने से दो सगी बहनों की मौत... - Rajasthan Hindi News

राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश का दौर (Deadly Pre Monsoon Rains in Rajasthan) जारी है. राजधानी जयपुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस दौैरान फुलेरा में तेज बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया, जहां दीवार ढहने से दो सगी बहनों की मौत हो गई.

Wall Collapsed in Jaipur
Wall Collapsed in Jaipur
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 3:20 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार से ही प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है. रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा बारिश फुलेरा में हुई है. फुलेरा में तेज बारिश होने से दीवार ढहने से (Wall Collapsed in Jaipur) बड़ा हादसा हो गया. सोमवार को दीवार ढहने से दो महिलाओं की मौत हो गई. सुबह-सुबह दोनों सगी बहनें भैंस का दूध निकालने के लिए गई थीं. इस दौरान दीवार के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई.

दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सुबह फुलेरा रीको इंडस्ट्री एरिया में अचानक (Jaipur Pre Monsoon Rain) दीवार ढह गई. दीवार के पास में भैंस के बाड़े में काम कर रही दो महिलाओं की दीवार के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई. दीवार के पास में बंधी दो भैंसों की भी मौत हो गई. कई भैंस घायल भी हो गईं. मृतक दोनों महिलाएं सगी बहनें हैं, जो सुबह-सुबह भैंस का दूध निकालने और साफ-सफाई करने के लिए बाड़े में गई थीं.

पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में प्री मानसून बारिश का दौर जारी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसी दौरान अचानक रीको की दीवार गिरने से हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकालकर फुलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं मिलने पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. महिलाओं के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

हादसे की सूचना मिलते ही फुलेरा थाना पुलिस और विधायक निर्मल कुमावत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं मिलने को लेकर विधायक ने अधिकारियों खरी-खोटी सुनाई. ड्यूटी के दौरान नदारद रहने वाले चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधायक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है. वहीं, मृतक महिलाओं के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, फुलेरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार से ही प्री-मानसून की बारिश का दौर जारी है. रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटे की बात की जाए तो राजधानी जयपुर में सबसे ज्यादा बारिश फुलेरा में हुई है. फुलेरा में तेज बारिश होने से दीवार ढहने से (Wall Collapsed in Jaipur) बड़ा हादसा हो गया. सोमवार को दीवार ढहने से दो महिलाओं की मौत हो गई. सुबह-सुबह दोनों सगी बहनें भैंस का दूध निकालने के लिए गई थीं. इस दौरान दीवार के नीचे दबकर उनकी मौत हो गई.

दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से सुबह फुलेरा रीको इंडस्ट्री एरिया में अचानक (Jaipur Pre Monsoon Rain) दीवार ढह गई. दीवार के पास में भैंस के बाड़े में काम कर रही दो महिलाओं की दीवार के नीचे दबने से उनकी मौत हो गई. दीवार के पास में बंधी दो भैंसों की भी मौत हो गई. कई भैंस घायल भी हो गईं. मृतक दोनों महिलाएं सगी बहनें हैं, जो सुबह-सुबह भैंस का दूध निकालने और साफ-सफाई करने के लिए बाड़े में गई थीं.

पढ़ें : Rajasthan Weather Update: राजस्थान में प्री मानसून बारिश का दौर जारी, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

इसी दौरान अचानक रीको की दीवार गिरने से हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों महिलाओं को मलबे से बाहर निकालकर फुलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक नहीं मिलने पर उन्हें निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. महिलाओं के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गए हैं, जहां पर पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.

हादसे की सूचना मिलते ही फुलेरा थाना पुलिस और विधायक निर्मल कुमावत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं मिलने को लेकर विधायक ने अधिकारियों खरी-खोटी सुनाई. ड्यूटी के दौरान नदारद रहने वाले चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधायक ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है. वहीं, मृतक महिलाओं के परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं. फिलहाल, फुलेरा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.