जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. जयपुर सहित प्रदेश भर में शुक्रवार सुबह से ही तेज गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है और सूर्यदेव के तीखे तेवर का आमजन को सामना भी करना पड़ रहा है.
वहीं प्रदेश में गुरुवार रात को राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश भी दर्ज की गई थी. जिसके बाद रात के तापमान में गिरावट आई, लेकिन सुबह होने के बाद एक बार फिर दिन का तापमान बढ़ने लगा और तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक भी पहुंच गया.
पढ़ेंः CBSE के बाद अब RBSE का सिलेबस भी होगा कम, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने दिए संकेत
प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश में शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान बीकानेर में दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो बीकानेर में शुक्रवार को दिन का तापमान बढ़कर 41.08 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए, तो राजधानी जयपुर में भी शुक्रवार दिन का तापमान 38 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया और जयपुर का तापमान भी 38.09 डिग्री पहुंच गया.
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को 10 से ज्यादा शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से आसपास दर्ज किया गया है. वहीं गुरुवार रात के तापमान की बात की जाए तो गुरुवार रात बारिश की वजह से ज्यादातर स्थानों पर तापमान 30 डिग्री के नीचे आ गया.
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार रात सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट चूरू जिले में दर्ज की गई. चूरू का तापमान 1.06 डिग्री की गिरावट के साथ तापमान 29.05 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं बीते 24 घंटे में बारिश की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश कोटा में ही दर्ज किया गया है. कोटा में 8.06 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
पढ़ेंः महाराणा प्रताप के तथ्यों से छेड़छाड़ मामले में CM गहलोत की सफाई, कहा- वे सभी के प्रेरणास्त्रोत
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी
प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी कर रखा है. जिसके अंतर्गत विभाग ने कहा कि अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर, झुंझुनू, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, जालोर और नागौर में तेज धूल भरी आंधी के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.