ETV Bharat / city

बुधवार को प्रदेश में फिर बड़ा दिन का तापमान, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

author img

By

Published : Apr 22, 2020, 6:29 PM IST

राजस्थान के कई जिलों के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी है. वहीं, बुधवार को जयपुर का तापमान 38 डिग्री और बाड़मेर में दिन का तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया. साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावनाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

जयपुर की खबर, तापमान
जयपुर में दिन का तापमान पहुंचा 38 डिग्री

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ प्रदेश में कभी बारिश का दौर भी देखने को मिलता है. जहां प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश के बाद मंगलवार के दिन के तापमान में भी कमी देखने को मिली थी.

बता दें कि राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान बढ़कर 38 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इसके साथ ही बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है.

वहीं, बुधवार को बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर में भी दिन का तापमान बढ़कर 39 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया.

जयपुर में दिन का तापमान पहुंचा 38 डिग्री

राजस्थान प्रदेश में रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और ज्यादातर शहरों में तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बाड़मेर जिले में रात का तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ें- कोटपूतली: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जीव बिज्जु, लोगों में दहशत

वहीं राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है. सोमवार को प्रदेश में हुई बारिश की वजह से एक बार किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. क्योंकि इस समय गेहूं की फसल की कटाई का समय चल रहा है. ऐसे में बारिश की वजह से फसल को काफी नुकसान भी हुआ है. जिससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 अप्रैल को प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अलवर, दौसा, अजमेर, धौलपुर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावनाओं को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसी के साथ प्रदेश में कभी बारिश का दौर भी देखने को मिलता है. जहां प्रदेश में सोमवार को हुई बारिश के बाद मंगलवार के दिन के तापमान में भी कमी देखने को मिली थी.

बता दें कि राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान बढ़कर 38 डिग्री के पार दर्ज किया गया. इसके साथ ही बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो सर्वाधिक तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज किया गया है.

वहीं, बुधवार को बाड़मेर जिले में दिन का तापमान 40.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही जैसलमेर में भी दिन का तापमान बढ़कर 39 डिग्री पर पहुंच गया है. वहीं प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 35 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया.

जयपुर में दिन का तापमान पहुंचा 38 डिग्री

राजस्थान प्रदेश में रात के तापमान की बात की जाए तो रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और ज्यादातर शहरों में तापमान 20 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही बाड़मेर जिले में रात का तापमान 23.4 डिग्री दर्ज किया गया है.

पढ़ें- कोटपूतली: रिहायशी इलाके में घुसा जंगली जीव बिज्जु, लोगों में दहशत

वहीं राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है. सोमवार को प्रदेश में हुई बारिश की वजह से एक बार किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. क्योंकि इस समय गेहूं की फसल की कटाई का समय चल रहा है. ऐसे में बारिश की वजह से फसल को काफी नुकसान भी हुआ है. जिससे किसानों की चिंता भी बढ़ गई है.

राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 अप्रैल को प्रदेश के जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, नागौर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, अलवर, दौसा, अजमेर, धौलपुर सहित कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावनाओं को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.