जयपुर. प्रदेश में मौसम बदलने के साथ ही अब दिन और रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर दर्ज किया जा रहा है. जहां रात का तापमान करीब दो डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है. वहीं, दिन का तापमान औसत से करीब 2 से 3 डिग्री तक ज्यादा और चुका है. दिन में अब जहां लोगों धूप की तपिश सताने लगी है. दूसरी ओर रात में उमस के चलते लोगों के पसीने छुट रही है. बीते 10 दिनों से प्रदेश में लगातार तापमान में बढ़ोतरी का दौर दर्ज किया जा रहा है.
प्रदेश में दिन का औसत तापमान औसत से करीब 2 से 3 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं प्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान बढ़कर 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है. बता दें कि बीते दिन भी 34.6 डिग्री के साथ फलौदी में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इनके साथ ही रात के तापमान में लगातार बढ़ोतरी का दौर जारी है.
इसके अलावा रात का तापमान औसत से करीब 2 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है. बीती रात 16 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे ज्यादा गर्मी दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 12 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में गर्मी अपने और तेवर दिखाती हुई नजर आएगी. मौसम केंद्र के निदेशक शर्मा का कहना है कि 22 फरवरी से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान रात का औसत तापमान भी औसत से 2 से 3 डिग्री अधिक तक रहने की संभावना है.
पढ़ें: पहली बार अन्य विधायकों के साथ दिखे पायलट गुट के विधायक हेमाराम चौधरी
मौसम विभाग के निदेशक राधेशयम शर्मा की माने तो 12 जिलों के तापमान में आंशिक गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. वहीं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने के साथ ही गर्मी लोगों को सताएगी.