जयपुर. जिले के विद्याधर नगर थाना इलाके में मंगलवार एक बुजुर्ग महिला की घर में ही हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का खुलासा करने में डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने सफलता हासिल की है. डीसीपी ने बताया कि वारदात के समय घर पर आबिदा बानो और उनकी बहू निशा बानो ही मौजूद थी. बहू निशा ने ही अपनी सास की हत्या की है. तफ्तीश और पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी निशा बानो को मौके पर गिरफ्तार कर थाने ले आई थी.
पूछताछ में आरोपी बहू ने अपनी सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि घर में आए दिन झगड़े होते थे. सास कहीं भी जाने को लेकर टोका-टाकी करती थी और बंदिशों में रखती थी. 4 साल पहले मेरी शादी हुई थी और 2 साल की एक बच्ची भी है. जो मायके में ही रहती है.
आरोपी बहू का कहना है 'मैं अपने पीहर जाने के लिए कहती, तो सास हमेशा टोका-टाकी करती थी. इस कारण मेरे और मेरे पति के बीच में कई बार झगड़े भी होते थे. पीहर जाती तो कई दिनों बाद पति लेने आते थे. 1 दिन पहले भी घर पर झगड़ा हुआ था.
यह भी पढे़ं : जयपुर: बीकानेर के शातिर बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, अवैध हथियार जब्त
जानकारी के मुताबिक मृतका का पति इकबाल विद्याधर नगर इलाके में सिलाई का काम करता है. जबकि बेटा इमरान सोडाला इलाके में फाइनेंस का काम करता है. घटना के वक्त रोज की तरह इमरान सुबह करीब 9 बजे घर से काम पर चला गया था. घर में सिर्फ आबिदा बानो और उसकी बहू निशा ही घर में मौजूद थी. तबीयत खराब होने से आबिदा पलंग पर लेटी हुई थी. हत्या के बाद निशा रोती हुई घर से बाहर आई और लोगों को रोते हुए बताया कि घर में घुसकर दो लोगों ने उनकी सास की हत्या कर दी है. आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी.
अपराध से संबंधित सीरियल देखा करती थी
मृतका के भाई सलीम खान ने बताया कि मेरी बहन की बहू निशा का व्यवहार मेरी बहन के प्रति सही नहीं था. रोजाना सास बहू में झगड़े होते रहते थे. बहू टीवी पर रोजाना अपराध से संबंधित सीरियल देखा करती थी. क्राइम स्टोरी को देखकर की सास को ठिकाने लगाने का सोचा और मंगलवार सुबह जब घर पर कोई नहीं था तो उसने बेरहमी से सास की हत्या कर दी.
यह भी पढे़ं : चोरों ने पार किया 26 लाख के गहने और 50 हजार नकद, घर का मालिक बेटी के इलाज के लिए गया था उदयपुर
रसोई में रखे मूसली से की हत्या
थाना प्रभारी राधा रमन गुप्ता ने बताया कि आरोपी निशा ने सास की हत्या करने के लिए रसोई में रखे मूसल का इस्तेमाल किया था. मूसली पर खून के निशान ना मिले, इसके लिए उसने मूसली के अगले छोर पर थैली बांधी और मृतिका आबिदा बानो के सिर पर दो बार जोर से वार किया. अचेत होने पर फर्श तक खून बहता देख वह रसोई में चली गई. थैली के कवर को हटाकर किचन के सिंक में डाल दिया और मूसली को अलग से किचन में छिपा दिया.