जयपुर. राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में में बेखौफ बदमाशों ने सोमवार को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए बाइक सवार डेयरी कलेक्शन कर्मचारी से 10 लाख रुपए लूट लिए. डेयरी कलेक्शन कर्मचारी अलग-अलग डेयरी बूथों से नकदी इकठ्ठा कर बैंक में जमा करवाने जा रहा था. बदमाशों की कार की टक्कर से वो घायल हो गया और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, राजेश सैनी नाम का डेयरी कलेक्शन कर्मचारी बैंक में रुपए जमा करवाने जा रहा था. कुम्भा मार्ग के सेक्टर 11 में एक कार में आए बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और 10 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गए.
हादसे की जानकारी मिलने पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, लेकिन फिलहाल बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है.
पढ़ें- जयपुर एसीबी की कार्रवाई: कैंटीन बिल पास करने के एवज में रिश्वत लेते चिकित्सा अधिकारी गिरफ्तार
इधर, लुटेरों की कार की टक्कर से घायल पीड़ित राजेश सैनी को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. उसके पैर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है.