जयपुर. 9 दिवसीय साइकिल यात्रा में 18 सदस्यीय दल जयपुर से रवाना हुआ. जिसमें वन विभाग के आईएफएस अधिकारी केसी मीणा समेत स्टूडेंट और व्यवसाई शामिल हैं. राजस्थान के विभिन्न जिलों में करीब 1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा निकाली जा रही है. वहीं, साइकिल रैली जयपुर से अजमेर, ब्यावर, पाली, जोधपुर, बीकानेर, पोकरण, जैसलमेर होते हुए करीब एक दर्जन जिलों का भ्रमण कर 22 दिसंबर को वापस जयपुर पहुंचेगी.
1400 किलोमीटर की साइकिल यात्रा में प्रदेश के शहर-गांव में स्वच्छ पर्यावरण निरोगी राजस्थान का संदेश देने के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां रखने का भी संदेश दिया जाएगा. आईएफएस अधिकारी केसी मीणा ने बताया कि राज्य सरकार का भी यही संदेश है कि निरोगी राजस्थान रहे. इस साइकिल यात्रा को प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इससे स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण के साथ निरोगी राजस्थान का संदेश दिया जाएगा.
साथ ही सभी को साइकिल चलाने के लिए प्रेरणा मिलेगी, ताकि प्रदूषण कम हो और वातावरण स्वच्छ रहे. प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने बताया कि राजस्थान रोड राइडिंग संस्थान के माध्यम से इस यात्रा का शुभारंभ किया गया है जो कि प्रतिदिन साइकिल यात्रा 200 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. साइकिल यात्रा के माध्यम से स्वस्थ सुरक्षित पर्यावरण और निरोगी राजस्थान का संदेश देने के साथ ही शरीर फिट और निरोगी रहेगा. राजस्थान सरकार के निरोगी राजस्थान के संदेश को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचाने का भी काम किया जा रहा है.
पढ़ें: किसान आंदोलन के चलते रद्द हुई अजमेर-अमृतसर स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा हार्ट विशेषज्ञ जीएल शर्मा ने बताया कि साइकिल चलाने से व्यक्ति का मस्तिष्क स्वस्थ रहता है और हार्ट भी स्वस्थ रहता है. हर व्यक्ति को रोजाना साइकिल चलाना चाहिए, ताकि शारीरिक रूप से व्यक्ति का शरीर फिट रहे. ऐसे में रोजाना सुबह साइकिल चलाने से बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है. साथ ही उन्होंने कहा कि हर उम्र के व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के लिए रोजाना साइकिल चलानी चाहिए. राजस्थान रोड राइडर संस्था के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल चलाएं और पर्यावरण को स्वच्छ रखें. साइकिल चलाने से शरीर भी स्वस्थ रहता है और पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है, इसलिए साइकिल को बढ़ावा देना चाहिए.