जयपुर. राजधानी के मालवीय नगर थाना इलाके में गूगल सर्च से बैंक हेल्पलाइन नंबर देखना एक रिटायर्ड फौजी को भारी पड़ गया. गूगल पर आए हेल्प लाइन नम्बर से बात करने के बाद रिटायर्ड फौजी के खाते से 88 हजार रुपए से अधिक की राशि निकल (Fraud with Retd solider in Jaipur) गई. इसके बाद मंगलवार देर रात पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई.
प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी गिर्राज प्रसाद ने बताया कि हरी मार्ग मालवीय नगर निवासी रिटायर्ड फौजी देव शर्मा ने अपना खाता एसबीआई की सांगानेरी गेट ब्रांच में खोल रखा है. पीड़ित ने क्रेडिट कार्ड पर लोन ले रखा है और उस लोन के पूरे भुगतान की राशि की जानकारी के लिए मंगलवार शाम गूगल पर एसबीआई की वेबसाइट सर्च की. इसी दौरान गूगल पर एसीबीआई हेल्पलाइन का नबंर आया. जिसपर पीड़ित ने फोन किया तो उसकी बात किसी झा नाम के व्यक्ति से हुई.
पढ़ें: Jodhpur Police Action: झारखंड से 2 साइबर ठग गिरफ्तार, खाते से उड़ाए थे 8.19 लाख रुपये
पीड़ित ने झा से क्रेडिट कार्ड के बैलेन्स के बारे में पूछताछ की. इस पर उसने गूगल प्ले स्टोर से एक साइट माई एकाउन्ट खुलवाई. साइट खुलने के बाद झा ने जैसा बताया पीड़ित वैसा करता गया. इसी दौरान पीड़ित के खाते से 13 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया. इसके बाद पीड़ित के एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 49 हजार 800 रुपए और 25 हजार रुपए निकल गए. धोखाधड़ी का अहसास होते ही पीड़ित ने तुरंत कार्ड को ब्लॉक करवा दिया.
पढ़ें: साइबर क्राइम में नया तरीका, फर्जी मनी ट्रांसफर ऐप का इस्तेमाल कर ठगे 30 हजार रुपये
ठगी के बाद साइबर ठगों ने मांगा दूसरा अकाउंट नंबर: ठगी के कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति ने पीड़ित को फोन कर बैंक कस्टमर हेल्प डेस्क से पवन शर्मा नाम बताते हुए बात की और कहा कि वह नोएडा से बोल रहा है. उसने पीड़ित को कहा कि जो पैसा एसबीआई अकाउंट से निकला है, उसे वापस करना है. इसलिए आप दूसरे अकाउन्ट का नम्बर बताएं ताकि आपको रुपए लौटाए जा सकें.
इसपर पीड़ित ने उससे कहा कि आप गलत कर रहे हैं, मै एक रिटायर्ड फौजी हूं और मेरे साथ इस तरह से फ्राड नहीं करे. यह मेरी पेंशन का पैसा है. इसके बाद ठगों ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंच ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मोबाइल नंबर और ट्रांजैक्शन डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है.