ETV Bharat / city

Cyber Fraud Alert : बिजलीकर्मी सावधान ! विद्युत उत्पादन निगम CMD की फोटो डीपी लगाकर मोबाइल मैसेज पर मांगे जा रहे पैसे... - Cyber fraud with using DP of prominent persons

साइबर ठग लगातार सरकारी अधिकारियों और दिग्गज नेताओं की फोटो इस्तेमाल कर ठगी की वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आरके शर्मा की डीपी लगाकर ठगी करने के इरादे का (Cyber fraud with fake DP) है. हालांकि, बिजली कर्मचारियों ने ठगों की चाल को समझ लिया और इसकी सूचना सीधे सीएमडी को दी. इस संबंध में साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

Cyber fraud with fake DP of CMD of electricity production corporation
विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी की फोटो डीपी लगाकर मोबाइल मैसेज पर मांगे जा रहे पैसे...
author img

By

Published : Jul 3, 2022, 5:50 PM IST

जयपुर. साइबर ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारियों को भी साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा की फोटो का इस्तेमाल कर यह शातिर साइबर ठग मोबाइल पर मैसेज कर बिजली कर्मचारियों से ही आर्थिक मदद मांग रहे (Cyber fraud with fake DP) हैं. इसकी जानकारी जब सीएमडी आरके शर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.

पिछले 4 दिनों से चल रहा है घटनाक्रम, बिजली कर्मचारियों को किया सावधान: राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा को कुछ कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी. कर्मचारियों ने बताया कि शर्मा के फोटो मोबाइल डीपी पर लगाकर अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप वह अन्य सोशल मीडिया के जरिए मैसेज आ रहे हैं. जिसमें कर्मचारी और जानकार व्यक्ति से हालचाल पूछ कर राशि मांगी जा रही है. हालांकि, कर्मचारियों ने मोबाइल मैसेज का नंबर चेक किया तो नंबर सीएमडी आरके शर्मा के नंबरों से अलग था.

पढ़ें: Cyber Fraud Alert: प्रभावशाली लोगों की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा ठगी का प्रयास, परिचितों को बना रहे निशाना

ऐसे में साइबर ठगों की इस धोखाधड़ी का वे लोग शिकार नहीं हुए और उसकी जानकारी सीएमडी आरके शर्मा तक पहुंचाई. वहीं, शर्मा ने भी विद्युत निगम में तैनात करीब 3500 कर्मचारियों को मोबाइल के जरिए इस धोखाधड़ी से सावधान रहने का मैसेज और सूचना पहुंचाई. सीएमडी आरके शर्मा ने सभी कर्मचारी-अधिकारियों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले इस प्रकार के फर्जी मैसेज को ब्लॉक करें और किसी भी स्थिति में एंटरटेन ना करें.

जयपुर. साइबर ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारियों को भी साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा की फोटो का इस्तेमाल कर यह शातिर साइबर ठग मोबाइल पर मैसेज कर बिजली कर्मचारियों से ही आर्थिक मदद मांग रहे (Cyber fraud with fake DP) हैं. इसकी जानकारी जब सीएमडी आरके शर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.

पिछले 4 दिनों से चल रहा है घटनाक्रम, बिजली कर्मचारियों को किया सावधान: राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा को कुछ कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी. कर्मचारियों ने बताया कि शर्मा के फोटो मोबाइल डीपी पर लगाकर अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप वह अन्य सोशल मीडिया के जरिए मैसेज आ रहे हैं. जिसमें कर्मचारी और जानकार व्यक्ति से हालचाल पूछ कर राशि मांगी जा रही है. हालांकि, कर्मचारियों ने मोबाइल मैसेज का नंबर चेक किया तो नंबर सीएमडी आरके शर्मा के नंबरों से अलग था.

पढ़ें: Cyber Fraud Alert: प्रभावशाली लोगों की फोटो व्हाट्सएप डीपी पर लगा ठगी का प्रयास, परिचितों को बना रहे निशाना

ऐसे में साइबर ठगों की इस धोखाधड़ी का वे लोग शिकार नहीं हुए और उसकी जानकारी सीएमडी आरके शर्मा तक पहुंचाई. वहीं, शर्मा ने भी विद्युत निगम में तैनात करीब 3500 कर्मचारियों को मोबाइल के जरिए इस धोखाधड़ी से सावधान रहने का मैसेज और सूचना पहुंचाई. सीएमडी आरके शर्मा ने सभी कर्मचारी-अधिकारियों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले इस प्रकार के फर्जी मैसेज को ब्लॉक करें और किसी भी स्थिति में एंटरटेन ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.