जयपुर. साइबर ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के कर्मचारियों को भी साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. खास बात यह है कि उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा की फोटो का इस्तेमाल कर यह शातिर साइबर ठग मोबाइल पर मैसेज कर बिजली कर्मचारियों से ही आर्थिक मदद मांग रहे (Cyber fraud with fake DP) हैं. इसकी जानकारी जब सीएमडी आरके शर्मा के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल साइबर थाने में मामला दर्ज कराया.
पिछले 4 दिनों से चल रहा है घटनाक्रम, बिजली कर्मचारियों को किया सावधान: राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम सीएमडी आरके शर्मा को कुछ कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी. कर्मचारियों ने बताया कि शर्मा के फोटो मोबाइल डीपी पर लगाकर अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप वह अन्य सोशल मीडिया के जरिए मैसेज आ रहे हैं. जिसमें कर्मचारी और जानकार व्यक्ति से हालचाल पूछ कर राशि मांगी जा रही है. हालांकि, कर्मचारियों ने मोबाइल मैसेज का नंबर चेक किया तो नंबर सीएमडी आरके शर्मा के नंबरों से अलग था.
ऐसे में साइबर ठगों की इस धोखाधड़ी का वे लोग शिकार नहीं हुए और उसकी जानकारी सीएमडी आरके शर्मा तक पहुंचाई. वहीं, शर्मा ने भी विद्युत निगम में तैनात करीब 3500 कर्मचारियों को मोबाइल के जरिए इस धोखाधड़ी से सावधान रहने का मैसेज और सूचना पहुंचाई. सीएमडी आरके शर्मा ने सभी कर्मचारी-अधिकारियों को सलाह दी है कि सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाले इस प्रकार के फर्जी मैसेज को ब्लॉक करें और किसी भी स्थिति में एंटरटेन ना करें.