जयपुर. देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है, और इसी के चलते 25 मई से देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट का शुरू कर दिया गया है. जिसके बाद अब जयपुर एयरपोर्ट पर एक बार फिर लंबे समय के बाद सोने की तस्करी के मामले सामने भी आने लगे हैं. जहां बीते दिनों कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 16 करोड़ रुपए का सोना जब्त किया था. तो वहीं सोमवार को एक बार फिर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर से 11 लाख का सोना जब्त करते हुए गिरफ्तार किया है.
बता दें कि यह तस्कर फ्लाइट से सोना लेकर जयपुर आ रहा था. यह तस्कर रियाद से फ्लाइट में जयपुर पहुंचा. ऐसे में तस्कर के संदिग्ध पाए जाने के बाद स्तर से पूछताछ भी की गई और उसकी तलाशी भी ली गई. तो तस्कर के पास से 11 लाख रुपए का सोना कस्टम विभाग की टीम ने जब्त किया है.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर 16 फ्लाइटों का संचालन...10 हुईं रद्द
जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन शुरू होने के बाद तस्करी का यह दूसरा मामला सामने आया है. इससे पहले भी कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अपने 5 साल तक का वसूली टारगेट पूरा कर लिया है. जिसके बाद सोमवार को कस्टमर इंटेलिजेंस टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर कार्रवाई कर 220 ग्राम सोना पकड़ा है.
हालांकि, कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से तस्कर को अपनी गिरफ्त में ले लिया गया है, और पूछताछ की जा रही है. जिसके अंतर्गत व्यापारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं.