जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार को एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने कार्रवाई करते हुए 465 ग्राम सोना जब्त किया है. साथ ही मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई जयपुर एयरपोर्ट पर वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से आई फ्लाइट में किया है.
![Action of Customs Department in Rajasthan, Action of Customs Department at Jaipur Airport](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8789834_jjjjjjj.jpg)
जानकारी के अनुसार तस्कर रविवार सुबह वंदे भारत मिशन के तहत आई फ्लाइट sg-135 से दुबई से जयपुर आया था. इससे पहले कस्टम विभाग के अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक दुबई से सोना तस्करी कर ला रहा है. तस्कर जब जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा तो कस्टम विभाग के अधिकारियों ने उससे शक के आधार पर पूछताछ की.
पढ़ें- जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, 11 लाख का गोल्ड पकड़ा
संदिग्ध पाए जाने पर तस्कर की गहनता से जांच की गई, जिसमें तस्कर के साथ लाए गए एक ट्रॉली बैग में कार्डबोर्ड सोना परत के रूप में चिपका हुआ था. इस संबंध में तस्कर से जब पूछताछ की गई तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया, ऐसे में सोने को जब्त कर लिया गया है. जब्त सोने का वजन करीब 465 ग्राम है और कीमत करीब 24.50 लाख रुपए बताई जा रही है. फिलहाल, तस्कर से पूछताछ की जा रही है.