जयपुर. त्योहारी सीजन के आने के साथ ही राजधानी में बड़ी तादाद में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हैं. ऐसे में मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पूर्व में राजधानी जयपुर में जिन स्थानों से मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की गई है. उन स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थों की सप्लाई में लिप्त होने पर पूर्व में गिरफ्तार किए गए लोगों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कमिश्नरेट स्पेशल टीम विशेष अभियान चला रही है. ऐसे लोग जो नकली खाद्य पदार्थ, मिलावटी खाद्य पदार्थ या एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थों को बाजार में सप्लाई करते हैं, उन पर विशेष फोकस रखा जा रहा है. इसके साथ ही ऐसे स्थान जहां पर बड़ी तादाद में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थ तैयार किए जाते हैं. वहां पर दबिश दी जा रही है, ताकि मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक खाद्य पदार्थ बाजार तक ना पहुंच सके.
पढ़ें: किसान बिल आने से जिन लोगों के पैरों तले जमीन खिसक रही है, वो ही किसानों को बरगला रहें: राजनाथ सिंह
इसके साथ ही मेवात जिले से आने वाले मिलावटी पनीर और नकली मावे के विरुद्ध भी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. मेवात जिले से नकली मावा और मिलावटी पनीर लेकर आने वाले सप्लायर्स को ग्रामीण इलाकों में ही दबोच लिया जा रहा है और उन्हें राजधानी जयपुर तक नहीं आने दिया जा रहा. इसके साथ ही मुखबिर तंत्र व लोकल इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर भी मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.