जयपुर. राजधानी में तेल कंपनियों की पाइपलाइन में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए का तेल चोरी करने के मामले में जयपुर ग्रामीण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की स्पेशल टीम ने तेल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मुख्य सरगना राशिद सहित 1 सह साथी को गिरफ्तार किया है.
जयपुर के शाहपुरा इलाके में आईओसीएल कंपनी (Indian Oil Corporation Limited) के मुख्य पाइप लाइन में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए का क्रूड ऑयल चोरी करने वाले शातिर गैंग का मुख्य आरोपी राशिद और उसके साथी पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो मुख्य आरोपी राशिद और पवन इससे पहले भी हरियाणा में तेल कंपनियों की पाइप लाइन में सेंध लगाकर क्रूड ऑयल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं. जेल से छूटने के बाद दोनों आरोपियों ने अलग-अलग गैंग बनाई और तेल कंपनियों के पाइप लाइनों में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे.
पढ़ें- उदयपुर एसीबी टीम की कार्रवाई, अवैध राशि के साथ तहसीलदार को किया ट्रैप
दरअसल, शाहपुरा इलाके में हाईवे के पास सुरंग बनाकर आईओसीएल (IOCL) तेल कंपनी की पाइप लाइन में सेंधमारी कर तेल चोरी की वारदात हो रही थी. जयपुर ग्रामीण पुलिस ने मामले में एक आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो मुख्य आरोपी राशिद और पवन के बारे में जानकारी सामने आई, लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी भूमिगत हो गए. पुलिस की विशेष टीम ने सूचना जुटाकर मुख्य आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने तेल कंपनियों के पाइपलाइन में सेंध लगाकर करोड़ों रुपए का तेल चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश तो कर दिया है, लेकिन इस गिरोह से चोरी का क्रूड ऑयल खरीदने वालों को पकड़ना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.