जयपुर. गुरुवार के दिन सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया. इस अवसर पर सीआरपीएफ की रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. रन फॉर यूनिटी की दौड़ सीआरपीएफ कैंपस से रवाना होकर पशु हटवाड़ा होते हुए सायपुरा पहुंची और शाहपुरा से वापस सीआरपीएफ केंपस पहुंचकर संपन्न हुई.
इसी क्रम में सीआरपीएफ कैंपस में सेरेमोनियल परेड का आयोजन किया गया, जिसमें सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने परेड की सलामी ली. इसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स के कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने सभी अधिकारियों और जवानों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा की शपथ दिलवाई. सीआरपीएफ के जवानों और अधिकारियों ने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प लिया.
कमांडेंट लीलाधर महरानिया ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता से देश का आधार मजबूत होता है. राष्ट्रीय एकता से देश का विकास होगा. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने बताया कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ के जवान और अधिकारी सदैव तत्पर रहेंगे.