जयपुर. राजस्थान में पिछले डेढ़ साल में निकली भर्तियों की बात करें तो इनमें 43,400 पदों पर भर्तियां अटकी हुई है. बेरोजगार कई बार सरकार से इन लंबित भर्तियों को पूरा करने की मांग कर चुके है, लेकिन सरकार भर्तियों को लेकर धीमी गति से आगे बढ़ रही है. जिसका खामियाजा बेरोजगारों को भुगतना पड़ रहा है. इन भर्तियों में राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड दोनों की भर्तियां शामिल है.
सरकार ने ईडब्ल्यूएस और एमबीसी आरक्षण के चलते कई भर्तियों की परीक्षाएं स्थगित की थी. इनके कैटेगरी की सीटें बढ़ाकर कुछ भर्तियों में फिर से आवेदन किए जाने थे, लेकिन व्याख्याता भर्ती के अलावा अन्य भर्तियों में तो सभी अभी फिर से आवेदन की प्रक्रिया ही शुरू नहीं हुई है. इससे भर्तियां कब होगी, अभी कुछ पता नहीं है. कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक साथ चार भर्तियों का परिणाम जारी कर पिछले दिनों वाहवाही लूटी थी, लेकिन इनमें दस्तावेज जांच के बाद अंतिम परिणाम जारी नहीं किया. इस कारण नियुक्ति अटकी हुई है.
भर्तियां जिनका अटका हुआ है परिणाम
- 1. कर सहायक भर्ती 2018- 162 पद
- 2. कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती 2018- 402 पद
- 3. कृषि पर्यवेक्षक- 1896 पद
- 4. प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018- 1231 पद
- 5. महिला सुपरवाइजर भर्ती 2018- 186 पद
- 6. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुपरवाइजर- 320 पद
- 7. पूर्व प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2018- 1310 पद
परिणाम जारी, नियुक्ति का इंतजार
- 1. विद्युत विभाग हेल्पर द्वितीय- 2412 पद
- 2. पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013- 10029 पद
- 3. पीटीआई भर्ती 2018- 4655 पद
- 4. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018- 9000 पद
परीक्षा का इंतजार
- 1. पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती 2018- 700 पद
- 2. स्टेनोग्राफर भर्ती 2018- 1085 पद
- 3. फार्मासिस्ट भर्ती 2018- 1736 पद
- 4. स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018- 5000 पद
वहीं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दीवाली पर बेरोजगारों को तोहफा देते हुए दो बड़ी भर्तियों का परिणाम जारी किया था. जिसमें 12456 पदों की एलडीसी भर्ती 2018 के दूसरे चरण की गति और दक्षता परीक्षा का परिणाम और 2149 पदों की पशुधन सहायक भर्ती 2018 का संशोधित परिणाम शामिल है. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी है. चयनित अभ्यार्थियों से जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन विकल्प मांगे गए है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से तृतीय श्रेणी शारीरिक शिक्षक 4650 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इनमें से करीब 3900 अभ्यर्थियों के फॉर्म शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए है. वहीं बचे हुए अभ्यार्थीयों की भी नियुक्ति जल्द की जाएगी.
पढ़ें- राज्यपाल ने किया जोधपुर के नांदड़ी कला गांव का अवलोकन, महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के निर्देश
लंबित भर्तियों को जल्द पूरा करने की मांग और राजस्थान से बाहरी राज्यों के कोटे को खत्म करने की मांग को लेकर जयपुर में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने शहीद स्मारक पर धरना दिया. उधर, संघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने मांगों को लेकर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि बेरोजगारों की आवाज को नहीं सुना गया तो आगामी निकाय चुनाव में घर-घर जाकर सरकार के खिलाफ कांग्रेस को वोट नहीं देने की अपील की जाएगी. उधर, लंबित भर्तियों पर शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेकर आई साथ ही द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को जल्दी नियुक्ति देने वाले है. वही अन्य लंबित भर्तियों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा.