जयपुर. मानसरोवर थाना इलाके में गत 23 अक्टूबर को घर में घुसकर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला करने वाले बदमाश अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले. लेकिन, उसके बावजूद भी हमलावरों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है. हमलावर वारदात के 6 दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं.
बता दें कि गत 23 अक्टूबर की सुबह उदय नगर बी में हमलावरों ने संतोष अग्रवाल के घर में घुसकर में फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. वारदात में संतोष अग्रवाल की जांघ में गोली लगी थी. वहीं फायरिंग करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे. घायल महिला का इलाज राजधानी के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है.
गौरतलब है कि संतोष अग्रवाल का पति अश्विनी अग्रवाल हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. ऐसे में पुलिस इस वारदात के पीछे कोई पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है. वहीं वारदात के 6 दिन बाद भी हमलावरों का कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा पाने से पुलिस के प्रति पीड़ित पक्ष में आक्रोश है.