जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. क्राइम ब्रांच की टीम ने विश्वकर्मा थाना इलाके में नकली तेल की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने भडारना के पास एक सुनसान जगह पर तेल की फैक्ट्री पर छापा मारते हुए नकली तेल का जखीरा बरामद किया है.
पुलिस ने मौके से 500 पीपे नकली तेल के बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने मौके से मंहगे ब्रांड के तेल के लाखों रैपर, उपकरण और अन्य सामान जब्त किया है. वहीं, करधनी थाना इलाके में भी 250 किलो सिंथेटिक पनीर पुलिस ने जब्त किया है. इसी तरह से हरमाड़ा थाना इलाके में स्थित जयरामपुरा में विभिन्न ब्रांड की नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. मौके से पुलिस को 700 लीटर स्प्रिट, विभिन्न ब्रांड के रैपर, ढक्कन और अन्य उपकरण बरामद हुए हैं.
पढ़ेंः जयपुरः आबादी क्षेत्र में घुसे पैंथर को वन विभाग की टीम ने पकड़ा
गौरतलब है कि पुलिस ने मौके से अशोक और जगदीश के नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात ये है कि पकड़ी गई नकली तेल की ये फैक्ट्री जयपुर में बडे़ व्यापारी मोहन झालानी की है, जो कि सूरजपोल मंडी का एक बड़ा व्यापारी है. जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी सोयाबीन के तेल को मूंगफली का तेल बताकर बेच रहा था. सोयाबीन तेल के पीपे में मूंगफली के विभिन्न नामी ब्रांड के रैपर लगाकर बाजार में खपाया जा रहा था. चार महीने पहले ही आरोपी ने अपनी फैक्ट्री की शुरूआत की है. फिलहाल खाद्य विभाग की टीम को सूचना देकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.