जयपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महारैली जयपुर में होने वाली है. 12 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस महारैली में कोविड प्रोटोकॉल की पालना का दावा किया गया है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने जानकारी देते हुए बताया कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए रैली में आने वाले हर कार्यकर्ता के लिए वैक्सीन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या आरटी-पीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगा.
डोटासरा ने कांग्रेस रैली को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए कार्यकर्ताओं के लिए कांग्रेस रैली में 2 लाख मास्क (2 lakh masks in Congress rally) उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही हर प्वांइट पर नो मास्क नो एंट्री का प्रावधान किया जाएगा. महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महारैली जयपुर में 12 दिसंबर को होगी. लेकिन इसके साथ ही जयपुर में ओमीक्रोन के केस (Omicron cases in Jaipur) भी मिले हैं. ऐसे में कांग्रेस रैली में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की बात कही जा रही है.
बिना सर्टिफिकेट, नेगेटिव रिपोर्ट नो एंट्री
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की राष्ट्रीय महारैली (Congress rally against inflation) की तैयारियां जयपुर में जोर-शोर से की जा रही हैं. डोटासरा ने कहा कि जिस व्यक्ति के पास कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज का सर्टिफिकेट या आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होगी उसे रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. डोटासरा ने यह भी कहा कि रैली में शामिल होने वाला हर व्यक्ति स्वस्थ रहे, यह जिम्मेदारी भी कांग्रेस की रहेगी.
हर प्वाइंट पर बांटे जाएंगे मास्क और सेनेटाइजर
कांग्रेस की राष्ट्रीय महारैली में अलग-अलग चेकप्वाइंट पर मास्क और सेनेटाइजर वितरित किए जाएंगे. इसके लिए सभा स्थल और अन्य जगह पर 2 लाख मास्क रखे जाएंगे. जिस कार्यकर्ता के पास मास्क नहीं होगा उसे मास्क दिया जाएगा. जाहिर है कि ओमीक्रोन के दौरान कांग्रेस रैली (Congress rally during Omicron) को लेकर सवाल उठाए गए थे.इसीलिए कांग्रेस रैली के लिए गाइडलाइन (Congress rally guidelines) जारी की गई है.