ETV Bharat / city

जयपुर: आदर्श नगर में विधायक और भामाशाहों के सहयोग से कोविड केयर सेंटर शुरू - कोविड केयर सेंटर

जयपुर के आदर्श नगर में विधायक और भामाशाहों के सहयोग से कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है. यहां मरीजों को निशुल्क भर्ती किया जा रहा है. सीएमएचओ की मदद से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम लगाई गई है.

covid care center,  covid care center in jaipur
आदर्श नगर में विधायक और भामाशाहों के सहयोग से कोविड केयर सेंटर शुरू
author img

By

Published : May 26, 2021, 3:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान में धीरे-धीरे कोरोना केस घट रहे हैं. लेकिन जब केस लगातार बढ़ रहे थे तो लोगों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो रहा था. कोरोना संकट के दौर में सेवा के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं. कोरोना मरीजों को इलाज देने के लिए सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर भी शुरू किए जा रहे हैं. आदर्श नगर इलाके में विधायक और भामाशाहों के सहयोग से कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में कोई झोल नहीं : चिकित्सा मंत्री

सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल के अनुसार प्रशासन, विधायक और भामाशाह के सहयोग से जनउपयोगी भवन में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. कोविड केयर सेंटर में ज्वेलर्स एसोसिएशन, फोर्टी, विधायक रफीक खान, पार्षद नीरज अग्रवाल समेत समाजसेवियों का सहयोग रहा है. सेंटर में 20 से भी ज्यादा ऑक्सीजन बेड निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. सीएमएचओ की मदद से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम लगाई गई है.

आदर्श नगर में कोविड केयर सेंटर शुरू

कोविड केयर सेंटर से कई मरीज स्वस्थ होकर भी सकुशल घर लौटने लगे हैं. यहां मरीजों को ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, दवाइयां, भोजन समेत अनेक चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके साथ ही मरीजों को पौष्टिक भोजन भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. नितिन अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों को अस्पताल में सुविधा नहीं मिल पा रही है, या जिनकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं है, उनको कोविड केयर सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. सेंटर में 20 से भी अधिक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम लगाई गई है, जो 24 घंटे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

कोरोना संकट में बीजेपी को राजनीति नहीं करनी चाहिए

वैक्सीनेशन में भाजपा की ओर से लगाए गए भेदभाव के आरोप के मामले पर कांग्रेसी नेता नितिन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में भारतीय जनता पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. वैक्सीनेशन में कोई भेदभाव नहीं हो रहा. कुछ फ्रंटलाइन वॉरियर्स को जरूर प्राथमिकता दी गई थी. ऐसे में इस को राजनीतिक तूल देना सही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी वैक्सीन लगवा कर गए हैं.

बता दें कि मंगलवार को आदर्श नगर के जन उपयोगी भवन में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में भाजपा पार्षदों की ओर से भेदभाव का आरोप लगाया गया था. इसको लेकर पार्षदों ने वैक्सीनेशन कैंप में हंगामा किया था. हंगामे के बाद भाजपा के कई पार्षद नेता और दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. वैक्सीनेशन कैंप में चहेतों को वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया गया था. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से आरोप को गलत बताया गया है.

जयपुर. राजस्थान में धीरे-धीरे कोरोना केस घट रहे हैं. लेकिन जब केस लगातार बढ़ रहे थे तो लोगों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन मिलना मुश्किल हो रहा था. कोरोना संकट के दौर में सेवा के लिए कई सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं. कोरोना मरीजों को इलाज देने के लिए सुविधा युक्त कोविड केयर सेंटर भी शुरू किए जा रहे हैं. आदर्श नगर इलाके में विधायक और भामाशाहों के सहयोग से कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया है.

पढ़ें: राजस्थान में कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों में कोई झोल नहीं : चिकित्सा मंत्री

सामाजिक कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता नितिन अग्रवाल के अनुसार प्रशासन, विधायक और भामाशाह के सहयोग से जनउपयोगी भवन में कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की है. कोविड केयर सेंटर में ज्वेलर्स एसोसिएशन, फोर्टी, विधायक रफीक खान, पार्षद नीरज अग्रवाल समेत समाजसेवियों का सहयोग रहा है. सेंटर में 20 से भी ज्यादा ऑक्सीजन बेड निशुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. सीएमएचओ की मदद से डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की पूरी टीम लगाई गई है.

आदर्श नगर में कोविड केयर सेंटर शुरू

कोविड केयर सेंटर से कई मरीज स्वस्थ होकर भी सकुशल घर लौटने लगे हैं. यहां मरीजों को ऑक्सीजन, ऑक्सीमीटर, दवाइयां, भोजन समेत अनेक चिकित्सा सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके साथ ही मरीजों को पौष्टिक भोजन भी निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है. नितिन अग्रवाल ने बताया कि जिन लोगों को अस्पताल में सुविधा नहीं मिल पा रही है, या जिनकी फाइनेंशियल कंडीशन अच्छी नहीं है, उनको कोविड केयर सेंटर में सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. सेंटर में 20 से भी अधिक डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम लगाई गई है, जो 24 घंटे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

कोरोना संकट में बीजेपी को राजनीति नहीं करनी चाहिए

वैक्सीनेशन में भाजपा की ओर से लगाए गए भेदभाव के आरोप के मामले पर कांग्रेसी नेता नितिन अग्रवाल ने कहा कि ऐसे मुश्किल समय में भारतीय जनता पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए. वैक्सीनेशन में कोई भेदभाव नहीं हो रहा. कुछ फ्रंटलाइन वॉरियर्स को जरूर प्राथमिकता दी गई थी. ऐसे में इस को राजनीतिक तूल देना सही नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी वैक्सीन लगवा कर गए हैं.

बता दें कि मंगलवार को आदर्श नगर के जन उपयोगी भवन में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में भाजपा पार्षदों की ओर से भेदभाव का आरोप लगाया गया था. इसको लेकर पार्षदों ने वैक्सीनेशन कैंप में हंगामा किया था. हंगामे के बाद भाजपा के कई पार्षद नेता और दी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. वैक्सीनेशन कैंप में चहेतों को वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया गया था. वहीं इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से आरोप को गलत बताया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.