जयपुर. प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 9,480 नए मामले (Covid 19 in Rajasthan) देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. सोमवार को सर्वाधिक मौत के आंकड़े जोधपुर और जयपुर जिले में देखने को मिले हैं. अब तक प्रदेश में कुल 11,39,382 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके अलावा अब तक कुल 9,118 संक्रमित (Death Due to Corona in Rajasthan) मरीजों की मौत हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 391, अलवर से 754, बांसवाड़ा से 237, बारां से 130, भरतपुर से 142, बाड़मेर से 130, भीलवाड़ा से 353, बीकानेर से 200, बूंदी से 43, चित्तौड़गढ़ से 394, चूरू से 27,200, धौलपुर से 125, डूंगरपुर से 488, गंगानगर से 92, हनुमानगढ़ से 359, जयपुर से 2424, जैसलमेर से 32, जालोर से 41, झालावाड़ से 206, झुंझुनू से 132, जोधपुर से 621, करौली से 97 और कोटा से 286 मामले देखने को मिले हैं.
पढ़ें : Suman Sharma Corona Positive : भाजपा नेत्री का परिवार भी आया कोरोना की चपेट में...
वहीं, नागौर से 103, पाली से 251, प्रतापगढ़ से 183, राजसमंद से 118, सवाई माधोपुर से 107, सीकर से 311, टोंक से 77 और उदयपुर से संक्रमण के 457 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा जोधपुर से 5, जयपुर से 4, बीकानेर से 2, प्रतापगढ़ से 2, झालावाड़ से 2, जबकि अजमेर, धौलपुर, गंगानगर, जालोर, करौली, पाली, सीकर और टोंक से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या (Corona Active Cases in Rajasthan) बढ़कर 93,502 पहुंच गई है.