ETV Bharat / city

राजस्थान के मुखिया की कमजोरी से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर, 2023 में विदाई तय: सतीश पूनिया - Government of Rajasthan

राजस्थान सरकार के एक विधायक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक कह रहे हैं कि राज्य के खनन विभाग में सबकी मंथली बंधी हुई है. इसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है.

Satish Poonia, Government of Rajasthan
सतीश पूनिया
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 7:02 AM IST

Updated : Aug 29, 2021, 7:42 AM IST

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत का खनन विभाग में मंथली का वीडियो सामने आने के साथ सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के मुखिया की कमजोरी से प्रदेश में भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर है. 2023 में कांग्रेस की विदाई तय है.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक का अपनी ही सरकार पर सवाल, बोले- खनन में बंधी है सबकी मंथली...अमित मालवीय ने कहा- जवाब गहलोत देंगे या राहुल?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किस तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसकी बानगी एक बार फिर सामने आई है. वैसे तो सदन के बाहर और सदन के अंदर उन्हीं के विधानसभा सदस्यों ने पत्र के जरिए और विधानसभा के अंदर अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर यह बता दिया है कि पिछले ढाई साल में सरकार किस तरह से काम कर रही है.

2023 में विदाई तय

राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

अपनी ही पार्टी के विधायकों ने अपने ही मंत्रियों के खिलाफ कई बार सवाल खड़े किए. सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में खनन घोटाले के ऊपर यह कहा कि खनन विभाग में मंथली बंधी चल रही है. यह साफ दर्शाता है कि किस तरीके से कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.

कांग्रेस सरकार ने लूट मचा रखी है

पूनिया ने कहा कि जिस तरह से पिछले ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लूट कसोट मचा रखी है, उससे 2023 में इनकी विदाई पूरी तरीके से तय है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस का आलाकमान भ्रमित है, उसी तरीके से राजस्थान की गहलोत सरकार भी अपने अंतर्कलह में इस कदर उलझ गई है कि प्रदेश की जनता को जो सुशासन देने की बात थी वह नहीं दे पा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.

यह है पूरा मामला

बता दें, हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कहा था कि राजस्थान में खनन विभाग में मंथली का खेल चल रहा है. दीपेंद्र सिंह का यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष में बैठी बीजेपी को बैठे-बठाए सरकार को घेरने का एक नया मौका मिल गया है.

दरअसल, सीकर जिले की जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इसमें राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही सीकर के श्रीमाधोपुर के विधायक के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में जब पहाड़ी क्षेत्र की सड़कों और खनन गतिविधियों से होने वाली आय के खर्चे को लेकर बात चल रही थी, तो अचानक विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने तमाम अधिकारियों के बीच में अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह बात कह दी कि चाहे कुछ भी कर लिया जाए लेकिन जिस तरीके से अवैध खनन चल रहा है और इसे लेकर मासिक बंधिया बंधी हुई है, अवैध खनन रुकने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ेंः मंगला ऑयल फील्ड : सफलता से पूरे किये उत्पादन के 12 साल...ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भता का बड़ा कदम है मंगला

बैठक में कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों की मौजूदगी में जब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने इस तरीके की बात रख दी, तो गोविंद डोटासरा भी सकपका गए और उन्होंने बात को बदल दिया, लेकिन जिस तरह से अवैध खनन को लेकर दीपेंद्र सिंह ने बात रखी, उससे एक बार फिर राजस्थान में अवैध खनन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बात भले ही कांग्रेस विधायक ने उठाई हो, लेकिन इस मामले को मुद्दा अब भाजपा ने बना लिया है और भाजपा के अमित मालवीय ने इस बैठक के वीडियो का छोटा सा हिस्सा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर कांग्रेस आलाकमान से सवाल किया है.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत का खनन विभाग में मंथली का वीडियो सामने आने के साथ सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के मुखिया की कमजोरी से प्रदेश में भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर है. 2023 में कांग्रेस की विदाई तय है.

पढ़ें- कांग्रेस विधायक का अपनी ही सरकार पर सवाल, बोले- खनन में बंधी है सबकी मंथली...अमित मालवीय ने कहा- जवाब गहलोत देंगे या राहुल?

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार किस तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, इसकी बानगी एक बार फिर सामने आई है. वैसे तो सदन के बाहर और सदन के अंदर उन्हीं के विधानसभा सदस्यों ने पत्र के जरिए और विधानसभा के अंदर अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर यह बता दिया है कि पिछले ढाई साल में सरकार किस तरह से काम कर रही है.

2023 में विदाई तय

राजस्थान में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

अपनी ही पार्टी के विधायकों ने अपने ही मंत्रियों के खिलाफ कई बार सवाल खड़े किए. सतीश पूनिया ने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में खनन घोटाले के ऊपर यह कहा कि खनन विभाग में मंथली बंधी चल रही है. यह साफ दर्शाता है कि किस तरीके से कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों की कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.

कांग्रेस सरकार ने लूट मचा रखी है

पूनिया ने कहा कि जिस तरह से पिछले ढाई साल में कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में लूट कसोट मचा रखी है, उससे 2023 में इनकी विदाई पूरी तरीके से तय है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस का आलाकमान भ्रमित है, उसी तरीके से राजस्थान की गहलोत सरकार भी अपने अंतर्कलह में इस कदर उलझ गई है कि प्रदेश की जनता को जो सुशासन देने की बात थी वह नहीं दे पा रही है. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है.

यह है पूरा मामला

बता दें, हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की मौजूदगी में कहा था कि राजस्थान में खनन विभाग में मंथली का खेल चल रहा है. दीपेंद्र सिंह का यह वीडियो वायरल होने के बाद विपक्ष में बैठी बीजेपी को बैठे-बठाए सरकार को घेरने का एक नया मौका मिल गया है.

दरअसल, सीकर जिले की जिला मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट की गवर्निंग काउंसिल की बैठक शनिवार को सीकर कलेक्ट्रेट सभागार में हुई. इसमें राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही सीकर के श्रीमाधोपुर के विधायक के तौर पर कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक दीपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में जब पहाड़ी क्षेत्र की सड़कों और खनन गतिविधियों से होने वाली आय के खर्चे को लेकर बात चल रही थी, तो अचानक विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने तमाम अधिकारियों के बीच में अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने यह बात कह दी कि चाहे कुछ भी कर लिया जाए लेकिन जिस तरीके से अवैध खनन चल रहा है और इसे लेकर मासिक बंधिया बंधी हुई है, अवैध खनन रुकने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ेंः मंगला ऑयल फील्ड : सफलता से पूरे किये उत्पादन के 12 साल...ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भता का बड़ा कदम है मंगला

बैठक में कलेक्टर समेत सभी अधिकारियों की मौजूदगी में जब कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक ने इस तरीके की बात रख दी, तो गोविंद डोटासरा भी सकपका गए और उन्होंने बात को बदल दिया, लेकिन जिस तरह से अवैध खनन को लेकर दीपेंद्र सिंह ने बात रखी, उससे एक बार फिर राजस्थान में अवैध खनन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बात भले ही कांग्रेस विधायक ने उठाई हो, लेकिन इस मामले को मुद्दा अब भाजपा ने बना लिया है और भाजपा के अमित मालवीय ने इस बैठक के वीडियो का छोटा सा हिस्सा अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर कर कांग्रेस आलाकमान से सवाल किया है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.