ETV Bharat / city

जयपुर: शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासक ने किया औचक निरीक्षण - जयपुर स्वच्छता न्यूज

जयपुर की सफाई व्यवस्था पर उठे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए निगम प्रशासक विजयपाल सिंह सोमवार को फील्ड में उतरे. प्रशासक ने मोती डूंगरी, हवामहल पूर्व और आमेर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जिन स्थानों पर गंदगी मिली, वहां संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए.

inspection of Corporation Administrator, जयपुर न्यूज
शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासक ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:20 PM IST

जयपुर. देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का दौर चल रहा है. इसमें जयपुर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए निगम प्रशासन प्रयासरत है. निगम के अधिकारी शहर के सभी 8 जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह शहर के हवामहल पूर्व, आमेर और मोती डूंगरी जोन का औचक निरीक्षण पर निकले. प्रशासक विजय पाल सिंह ने नारायण सिंह सर्किल से निरीक्षण शुरू किया.

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासक ने किया औचक निरीक्षण

वहीं धर्म सिंह सर्किल से गोविंद मार्ग के बीच कचरा मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे उठाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिन प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी मिली उन पर जुर्माना लगाकर कैरिंग चार्ज भी वसूला. इसके बाद उन्होंने जवाहर नगर बाईपास, जवाहर नगर सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का भी जायजा लिया. जहां सब्जी विक्रेताओं को दुकानों के आगे डस्टबिन रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में जहां कहीं भी फुटपाथ, दीवार आदि टूटे हुए हैं, उन्हें दुरुस्त करवाएं.

पढ़ें- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : पारदर्शिता के लिए रखे गए संभाग स्तर पर परीक्षा केंद्र, पुराना GK आने पर मंत्री ने दिया ये जवाब

साथ ही उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षकों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी स्वास्थ्य निरीक्षक के अंक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से ज्यादा आए तो उन्हें रिप्लेस किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान निगम प्रशासक ने वार्ड 74 के स्वास्थ्य निरीक्षक संजय चांवरिया को सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. साथ ही अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी.

जयपुर. देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का दौर चल रहा है. इसमें जयपुर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए निगम प्रशासन प्रयासरत है. निगम के अधिकारी शहर के सभी 8 जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह शहर के हवामहल पूर्व, आमेर और मोती डूंगरी जोन का औचक निरीक्षण पर निकले. प्रशासक विजय पाल सिंह ने नारायण सिंह सर्किल से निरीक्षण शुरू किया.

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासक ने किया औचक निरीक्षण

वहीं धर्म सिंह सर्किल से गोविंद मार्ग के बीच कचरा मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे उठाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिन प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी मिली उन पर जुर्माना लगाकर कैरिंग चार्ज भी वसूला. इसके बाद उन्होंने जवाहर नगर बाईपास, जवाहर नगर सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का भी जायजा लिया. जहां सब्जी विक्रेताओं को दुकानों के आगे डस्टबिन रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में जहां कहीं भी फुटपाथ, दीवार आदि टूटे हुए हैं, उन्हें दुरुस्त करवाएं.

पढ़ें- स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा : पारदर्शिता के लिए रखे गए संभाग स्तर पर परीक्षा केंद्र, पुराना GK आने पर मंत्री ने दिया ये जवाब

साथ ही उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षकों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी स्वास्थ्य निरीक्षक के अंक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से ज्यादा आए तो उन्हें रिप्लेस किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान निगम प्रशासक ने वार्ड 74 के स्वास्थ्य निरीक्षक संजय चांवरिया को सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. साथ ही अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी.

Intro:जयपुर - शहर की सफाई व्यवस्था पर उठे सवालों का जवाब ढूंढने के लिये निगम प्रशासक विजयपाल सिंह आज फील्ड में उतरे। प्रशासन ने मोती डूंगरी, हवामहल पूर्व और आमेर जोन के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। और जिन स्थानों पर गंदगी मिली वहां संबंधित अधिकारियों को सफाई व्यवस्था को सुचारू करने के निर्देश दिए।


Body:देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का दौर चल रहा है। और इसमें जयपुर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए निगम प्रशासन प्रयासरत है। निगम के अधिकारी शहर के सभी 8 जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा भी कर रहे हैं। इस क्रम में आज निगम प्रशासक विजय पाल सिंह शहर के हवामहल पूर्व, आमेर और मोती डूंगरी जोन का औचक निरीक्षण पर निकले। प्रशासक विजय पाल सिंह ने नारायण सिंह सर्किल से निरीक्षण शुरू किया। वहीं धर्म सिंह सर्किल से गोविंद मार्ग के बीच कचरा मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिन प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी मिली उन पर जुर्माना लगाकर कैरिंग चार्ज भी वसूला। इसके बाद उन्होंने जवाहर नगर बाईपास, जवाहर नगर सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का भी जायजा लिया। जहां सब्जी विक्रेताओं को दुकानों के आगे डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में जहां कहीं भी फुटपाथ, दीवार आदि टूटे हुए हैं, उन्हें दुरुस्त करवाएं। साथ ही उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षकों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए। और कहा कि यदि किसी स्वास्थ्य निरीक्षक के अंक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से ज्यादा आए तो उन्हें रिप्लेस किया जाएगा।


Conclusion:निरीक्षण के दौरान निगम प्रशासक ने वार्ड 74 के स्वास्थ्य निरीक्षक संजय चांवरिया को सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। साथ ही अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.