जयपुर. देश में स्वच्छता सर्वेक्षण का दौर चल रहा है. इसमें जयपुर को बेहतर रैंक दिलाने के लिए निगम प्रशासन प्रयासरत है. निगम के अधिकारी शहर के सभी 8 जोन में सफाई व्यवस्था को लेकर दौरा भी कर रहे हैं. इसी क्रम में निगम प्रशासक विजय पाल सिंह शहर के हवामहल पूर्व, आमेर और मोती डूंगरी जोन का औचक निरीक्षण पर निकले. प्रशासक विजय पाल सिंह ने नारायण सिंह सर्किल से निरीक्षण शुरू किया.
वहीं धर्म सिंह सर्किल से गोविंद मार्ग के बीच कचरा मिलने पर उन्होंने तत्काल प्रभाव से उसे उठाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिन प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी मिली उन पर जुर्माना लगाकर कैरिंग चार्ज भी वसूला. इसके बाद उन्होंने जवाहर नगर बाईपास, जवाहर नगर सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र का भी जायजा लिया. जहां सब्जी विक्रेताओं को दुकानों के आगे डस्टबिन रखने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्र में जहां कहीं भी फुटपाथ, दीवार आदि टूटे हुए हैं, उन्हें दुरुस्त करवाएं.
साथ ही उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक और स्वास्थ्य निरीक्षकों का टेस्ट कराने के निर्देश दिए और कहा कि यदि किसी स्वास्थ्य निरीक्षक के अंक मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक से ज्यादा आए तो उन्हें रिप्लेस किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान निगम प्रशासक ने वार्ड 74 के स्वास्थ्य निरीक्षक संजय चांवरिया को सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया. साथ ही अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की हिदायत दी.