ETV Bharat / city

रक्षाबंधन पर मास्क और सैनिटाइजर का अटूट बंधन बनेगा कोरोना की ढाल

रक्षाबंधन का त्योहार बहन और भाई दोनों के लिए बेहद ही खास होता है. इस त्योहार पर बहन भाई की नोक-झोंक के बीच एक बेहद ही अहम चीज उपहार होती है, जिसका सभी बहनों को इंतजार रहता है. राखी का दिन एक ऐसा दिन होता है, जब बहन को बेसब्री से भाई से मिलने वाले तोहफे का इतंजार होता है. लेकिन इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार का उपहार कोरोना से बहनों की रक्षा भी करेगा.

Rakshabandhan 2020,  etv bharat hindi news
भाई देंगे 'कोरोना' से रक्षा का वचन
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 12:49 AM IST

जयपुर. "जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है...मगर मुसीबत जब भी पड़ती है, तो भाई दौड़ आता है" ये शब्द आज कोरोना संकटकाल में बेहद सटीक बैठते है. क्योंकि जिस तरह से कोविड-19 से हर कोई जंग लड़ रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन पर भी बहनों पर कोई मुसीबत ना पड़े उसको लेकर भाई एक बार फिर दौड़ चला आया. बहनों के लिए इस बार भाई उपहार में मास्क और सैनिटाइजर देकर उसकी रक्षा का प्राण ले रहा है ताकि बहनों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके.

भाई देंगे 'कोरोना' से रक्षा का वचन

कोरोना काल में रक्षाबंधन का त्योहार भी सतर्कता के साथ मनाने की तैयारी भाई और बहन कर रहे हैं. इस बार बहनों को उपहार में देने के लिए भाई चॉकलेट के संग मास्क और सैनिटाइजर भी पैक करा रहे हैं. कुछ दुकानदारों ने ऑर्डर पर यह सुविधा भी शुरू कर दी है. 3 अगस्त को रक्षाबंधन का भाई-बहनों का पवित्र पर्व है. बहुत से लोग ऑनलाइन रक्षाबंधन भी मानने की तैयारी में है. कुछ बहनें होम मेड राखी भी तैयार कर रही हैं. वहीं काेराेना के भय से इस साल पहले की तरह राखी की खरीदारी नहीं हाे रही है.

बहनें ऑनलाइन राखी खरीदकर भी भाइयाें के पते पर भिजवा रही हैं. ई-काॅमर्स कंपनियाें के अलावा राखी के ऑनलाइन बाजार में स्थानीय दुकानदार भी आगे आए हैं. साेशल मीडिया अकाउंट पर व्यापारियाें ने राखी की डिजाइन की फाेटाे और वीडियाे भी अपलाेड की है. साथ ही राखी गिफ्ट हैंपर भी तैयार करने का विकल्प दिया जा रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल में नहीं मनाया जाएगा रक्षाबंधन, प्रशासन ने की डाक से राखी भेजने की अपील

एक तरह से काेराेना संकटकाल में भाइयों ने रक्षाबंधन पर बहनों काे संक्रमण से बचाने के मद्देनजर अनूठी पहल की है. इसके साथ ही बहनें भी अपने भाइयाें काे राखी के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी भेज रही हैं. राखी के साथ भाई-बहनों के लिए उपहार भी तैयार करवा रही है. पहली बार बहनें अपने भाई को राखी बांधने के साथ सैनिटाइजर और मास्क के साथ कुमकुम, हल्दी, दीया, बीज राखी और बंबू राखी का कोंबो भेज रही है.

Rakshabandhan 2020,  etv bharat hindi news
गिफ्ट में अब मास्क और सैनिटाइजर

इसके अलावा इस बार बाजार में खासतौर पर भाई-ब्रो-वीरा-भैया वाले मास्क ज्यादा चलन में है. वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए इस बार रक्षाबंधन कोंबो की ऑनलाइन घर पर डिलेवरी दी जा रही है. यहां तक की बहने अपने भाई के घर पर भी रक्षा सूत्र भिजवा रही है.

पढ़ेंः स्पीकर ओम बिरला का कोटा प्रवास कार्यक्रम जारी, परिवार के साथ मनाएंगे रक्षाबंधन

कोरोना महामारी ने हम सब की लाइफ स्टाइल बदल दी है. इस महामारी का असर रक्षाबंधन पर भी पड़ा है. भाई-बहनों के इस पवित्र त्यौहार का स्वरूप इस बार बदला बदला सा है. जहां कोरोना से बचाव के लिए मास्क-सैनिटाइजर को उपहार पर देकर जीवन बचाने का वचन लिया जा रहा है तो वहीं राखी के उत्सव का ये नजारा अब ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन ज्यादा दिख रहा है.

जयपुर. "जमकर वो लड़ता है मुझसे, खूब वो मुझे सताता है...मगर मुसीबत जब भी पड़ती है, तो भाई दौड़ आता है" ये शब्द आज कोरोना संकटकाल में बेहद सटीक बैठते है. क्योंकि जिस तरह से कोविड-19 से हर कोई जंग लड़ रहा है. ऐसे में रक्षाबंधन पर भी बहनों पर कोई मुसीबत ना पड़े उसको लेकर भाई एक बार फिर दौड़ चला आया. बहनों के लिए इस बार भाई उपहार में मास्क और सैनिटाइजर देकर उसकी रक्षा का प्राण ले रहा है ताकि बहनों को कोविड-19 संक्रमण से बचाया जा सके.

भाई देंगे 'कोरोना' से रक्षा का वचन

कोरोना काल में रक्षाबंधन का त्योहार भी सतर्कता के साथ मनाने की तैयारी भाई और बहन कर रहे हैं. इस बार बहनों को उपहार में देने के लिए भाई चॉकलेट के संग मास्क और सैनिटाइजर भी पैक करा रहे हैं. कुछ दुकानदारों ने ऑर्डर पर यह सुविधा भी शुरू कर दी है. 3 अगस्त को रक्षाबंधन का भाई-बहनों का पवित्र पर्व है. बहुत से लोग ऑनलाइन रक्षाबंधन भी मानने की तैयारी में है. कुछ बहनें होम मेड राखी भी तैयार कर रही हैं. वहीं काेराेना के भय से इस साल पहले की तरह राखी की खरीदारी नहीं हाे रही है.

बहनें ऑनलाइन राखी खरीदकर भी भाइयाें के पते पर भिजवा रही हैं. ई-काॅमर्स कंपनियाें के अलावा राखी के ऑनलाइन बाजार में स्थानीय दुकानदार भी आगे आए हैं. साेशल मीडिया अकाउंट पर व्यापारियाें ने राखी की डिजाइन की फाेटाे और वीडियाे भी अपलाेड की है. साथ ही राखी गिफ्ट हैंपर भी तैयार करने का विकल्प दिया जा रहा है.

पढ़ेंः जोधपुर सेंट्रल जेल में नहीं मनाया जाएगा रक्षाबंधन, प्रशासन ने की डाक से राखी भेजने की अपील

एक तरह से काेराेना संकटकाल में भाइयों ने रक्षाबंधन पर बहनों काे संक्रमण से बचाने के मद्देनजर अनूठी पहल की है. इसके साथ ही बहनें भी अपने भाइयाें काे राखी के साथ मास्क और सैनिटाइजर भी भेज रही हैं. राखी के साथ भाई-बहनों के लिए उपहार भी तैयार करवा रही है. पहली बार बहनें अपने भाई को राखी बांधने के साथ सैनिटाइजर और मास्क के साथ कुमकुम, हल्दी, दीया, बीज राखी और बंबू राखी का कोंबो भेज रही है.

Rakshabandhan 2020,  etv bharat hindi news
गिफ्ट में अब मास्क और सैनिटाइजर

इसके अलावा इस बार बाजार में खासतौर पर भाई-ब्रो-वीरा-भैया वाले मास्क ज्यादा चलन में है. वहीं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के तहत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए इस बार रक्षाबंधन कोंबो की ऑनलाइन घर पर डिलेवरी दी जा रही है. यहां तक की बहने अपने भाई के घर पर भी रक्षा सूत्र भिजवा रही है.

पढ़ेंः स्पीकर ओम बिरला का कोटा प्रवास कार्यक्रम जारी, परिवार के साथ मनाएंगे रक्षाबंधन

कोरोना महामारी ने हम सब की लाइफ स्टाइल बदल दी है. इस महामारी का असर रक्षाबंधन पर भी पड़ा है. भाई-बहनों के इस पवित्र त्यौहार का स्वरूप इस बार बदला बदला सा है. जहां कोरोना से बचाव के लिए मास्क-सैनिटाइजर को उपहार पर देकर जीवन बचाने का वचन लिया जा रहा है तो वहीं राखी के उत्सव का ये नजारा अब ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन ज्यादा दिख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.