ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव पर कोरोना का असर, वसुंधरा के आइसोलेशन में जाने से उनके वोट का क्या होगा? - Corona virus in Rajasthan

सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनकी पार्टी में शामिल हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी खुद को आइसोलेशन में रखा है. ऐसे में राज्यसभा चुनाव में राजे के वोट को लेकर भाजपा नेताओं की चिंता बढ़ गई है. वहीं, ऐसी स्थिति में वसुंधरा के वोट को लेकर चुनाव आयोग कोई अंतिम निर्णय ले सकता है.

राज्यसभा चुनाव पर कोरोना का असर, Corona effect on Rajya Sabha election
राज्यसभा चुनाव पर कोरोना का असर
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 11:53 AM IST

जयपुर. देश में कोरोना वायरस का असर हर रोज बढ़ता चला जा रहा है. आलम ये है कि केंद्र और राज्य सरकारें इसे लेकर कठोर कदम उठाने पर मजबूर हैं. कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने खुद को आइसोलेशन में रखा है.

वसुंधरा के आइसोलेशन में जाने से उनके वोट का क्या होगा?

ऐसे में अब 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में उनके वोट का क्या होगा, इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है. राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इसे लेकर कहा कि उनके पास कोई जानकारी नहीं है. वसुंधरा राजे के वोट को लेकर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग ही लेगा.

पढ़ें- भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू, दूसरे दिन भी बंद रहे बाजार

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में वोटिंग 26 मार्च को होनी है. भाजपा ने पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के बावजूद अपने दो प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री के आइसोलेशन में रहने के चलते भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है, क्योंकि अभी भाजपा के विधानसभा में 72 विधायक है और 3 आरएलपी विधायक भी भाजपा के साथ है, ऐसे में इनकी संख्या 75 है.

वहीं, वसुंधरा राजे के वोट नहीं डाले जाने की संभावना के बाद यह संख्या राज्यसभा चुनाव में 74 रह जाएगी. लेकिन यह भी माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग वसुंधरा राजे के वोट को लेकर कोई अंतिम निर्णय ले सकता है.

जयपुर. देश में कोरोना वायरस का असर हर रोज बढ़ता चला जा रहा है. आलम ये है कि केंद्र और राज्य सरकारें इसे लेकर कठोर कदम उठाने पर मजबूर हैं. कोरोना पॉजिटिव सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुईं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने खुद को आइसोलेशन में रखा है.

वसुंधरा के आइसोलेशन में जाने से उनके वोट का क्या होगा?

ऐसे में अब 26 मार्च को होने वाले राज्यसभा चुनाव में उनके वोट का क्या होगा, इसे लेकर संशय की स्थिति बन गई है. राजस्थान के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इसे लेकर कहा कि उनके पास कोई जानकारी नहीं है. वसुंधरा राजे के वोट को लेकर अंतिम निर्णय चुनाव आयोग ही लेगा.

पढ़ें- भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू, दूसरे दिन भी बंद रहे बाजार

दरअसल, राज्यसभा चुनाव में वोटिंग 26 मार्च को होनी है. भाजपा ने पर्याप्त संख्या बल नहीं होने के बावजूद अपने दो प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री के आइसोलेशन में रहने के चलते भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई है, क्योंकि अभी भाजपा के विधानसभा में 72 विधायक है और 3 आरएलपी विधायक भी भाजपा के साथ है, ऐसे में इनकी संख्या 75 है.

वहीं, वसुंधरा राजे के वोट नहीं डाले जाने की संभावना के बाद यह संख्या राज्यसभा चुनाव में 74 रह जाएगी. लेकिन यह भी माना जा रहा है कि ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग वसुंधरा राजे के वोट को लेकर कोई अंतिम निर्णय ले सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.