जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के मौके पर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी के तहत शास्त्री नगर स्थित कांवटिया अस्पताल में भी इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया.
इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा और परिवहन मंत्री खाचरियावास कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि जिस तरह के हालात भारत और चीन सीमा पर बने हुए हैं, उसे देखते हुए राहुल गांधी ने इस बार अपना जन्मदिवस नहीं मनाने का फैसला किया है. लेकिन कोरोना से जुड़े इस महामारी के दौरान प्रदेश के हेल्थ वॉरियर्स ने फ्रंट लाइन में आकर काम किया है. ऐसे में अस्पताल में इन वॉरियर्स का सम्मान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः भारत-चीन सीमा विवाद पर पूरी स्थिति स्पष्ट करे केंद्र सरकार : सचिन पायलट
वहीं, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से जुड़े आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन जो रिकवरी रेट है, वह 77 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है. ऐसे में राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जहां इतनी बड़ी संख्या में मरीज रिकवर हो रहे हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए मुमकिन हो पाया है, क्योंकि प्रदेश के कोरोना वॉरियर्स ने आगे आकर अपना काम किया है.
वहीं, परिवहन मंत्री खाचरियावास भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. जहां उन्होंने इन कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया. हालांकि कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंच गए.