जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए आवश्यक सामग्री के परिवहन के लिए बांद्रा टर्मिनस- लुधियाना- बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. पार्सल स्पेशल रेल सेवा का संचालन वाया सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, अंबाला होकर किया जाएगा.
पार्सल स्पेशल रेल सेवा दवाइयां, चिकित्सा उपकरण और खाद्य सामग्री की देश में आपूर्ति करेगी. साथ ही ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए भी पार्सल स्पेशल रेल सेवा उपयोगी साबित होगी. भारतीय रेलवे की ओर से रेलवे पार्सल वेन को जरूरतमंद ई-कॉमर्स कंपनियों और राज्य सरकारों सहित अन्य ग्राहकों के लिए त्वरित परिवहन के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार बांद्रा टर्मिनस- लुधियाना पार्सल स्पेशल रेल सेवा एक अप्रैल को बांद्रा टर्मिनस से 20 बजे रवाना होकर 3 अप्रैल को 11:30 बजे लुधियाना पहुंचेगी. वहीं लुधियाना- बांद्रा टर्मिनल पार्सल स्पेशल रेल सेवा 3 अप्रैल को लुधियाना से 23:30 बजे रवाना होकर 5 अप्रैल को 17:30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
पढ़ें- लॉकडाउन के बीच LOOT का LIVE वीडियो, आटे से भरी पिकअप को लोगों ने लूटा
इस रेल सेवा में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेशनों पर की जाएगी. पार्सल स्पेशल रेल सेवा में वाणिज्य विभाग के माध्यम से ट्रेडर्स संबंधित स्थान के पार्सल बुक करवाये जा सकते हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर पार्सल स्पेशल रेल सेवा का ठहराव दिया गया है. इन स्टेशनों पर मुख्य पार्सल सुपरवाइजर और सहायक वाणिज्य प्रबंधक से संपर्क किया जा सकता है.
पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार ने वेंटिलेटर खरीद की प्रक्रिया शुरू की
बता दें कि रेलवे प्रशासन की ओर से माल गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है. रेलवे द्वारा आवश्यक सामग्री खाद्य, कोयला, केमिकल, नमक, चीनी और अन्य खाद्य सामग्री का नियमित रूप से परिवहन किया जा रहा है. माल परिवहन के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.