जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर और थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं. इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क और नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार देर रात एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र की ओर से कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने और केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है.
-
#CoronaVirus के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे। #Rajasthan pic.twitter.com/1bmNrSxXM9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#CoronaVirus के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे। #Rajasthan pic.twitter.com/1bmNrSxXM9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020#CoronaVirus के संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियात के तौर पर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर, जिम, सिनेमाघर एवं थियेटर आदि को 30 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में आयोजित होने वाले म्यूजिक इन द पार्क तथा नाटक मंचन जैसे कार्यक्रम भी स्थगित रहेंगे। #Rajasthan pic.twitter.com/1bmNrSxXM9
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020
वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने आमजन से अपील की है और कहा है कि आमजन कोरोना के विषय में भयभीत न हो. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्विटर के जरिए कहा है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें और आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें.
-
आज यहाँ निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। WHO तथा UN द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने, केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज यहाँ निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। WHO तथा UN द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने, केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020आज यहाँ निवास पर उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक के दौरान यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। WHO तथा UN द्वारा कोरोना संक्रमण को महामारी घोषित करने, केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के क्रम में ऐहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020
बता दें कि स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी. साथ ही मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा. प्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने और सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील की गई है. अधिकारियों से कहा गया है कि वे नियमित रूप से एडवाइजरी आदि जारी कर आमजन को जागरूक करें.
-
आमजन #CoronaVirus के विषय में भयभीत न हो, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।
">आमजन #CoronaVirus के विषय में भयभीत न हो, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020
स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।आमजन #CoronaVirus के विषय में भयभीत न हो, भीड़-भाड़ वाले स्थानों से बचें तथा आवश्यकता होने पर ही सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020
स्कूल और कॉलेजों में चल रही बोर्ड परीक्षाओं पर कोई रोक नहीं होगी। साथ ही, मेडिकल तथा नर्सिंग कॉलेज में कार्य संचालन सामान्य रूप से जारी रहेगा।
अधिकारियों ने अवगत कराया कि राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के लिए 370 लोगों की जांच की गई है, जिसमें से केवल 3 ही मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. पीड़ित मरीजों का इलाज सही दिशा में चल रहा है. बैठक में यह भी बताया गया कि राज्य में कुल 3 लाख लोगों की कोरोना के संक्रमण की स्क्रीनिंग की गई है.
-
प्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से एडवाइजरी आदि जारी कर आमजन को जागरूक करें।#CoronaVirus #राजस्थान_सतर्क_है
">प्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020
अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से एडवाइजरी आदि जारी कर आमजन को जागरूक करें।#CoronaVirus #राजस्थान_सतर्क_हैप्रदेशवासियों से शादी समारोहों को छोटा रखने तथा सीमित संख्या में मेहमानों को बुलाने की अपील है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 13, 2020
अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से एडवाइजरी आदि जारी कर आमजन को जागरूक करें।#CoronaVirus #राजस्थान_सतर्क_है
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह, सचिव चिकित्सा शिक्षा वैभव गालरिया, सचिव स्कूल शिक्षा मंजू राजपाल, राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.