जयपुर. राजधानी में कोरोना बेकाबू हो चुका है और अब तक 453 मामले कोरोनावायरस के सामने आ चुके हैं, तो वहीं प्रदेश में कुल आंकड़ा 1005 पहुंच गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात तक प्रदेश में कुल 108 नए पॉजिटिव मामले कोरोना वायरस के देखने को मिले हैं. जिसमें 83 मामले अकेले जयपुर से सामने आए हैं. जयपुर में भी 67 मामले अकेले रामगंज से देखने को मिले हैं. इसके अलावा एमडी रोड पर 14 और राजापार्क- खो नागोरियान में 1-1 मामला देखने को मिला है.
पढ़ेंः अभिनेत्री मधुबाला की याद में जोधपुर में लगाए जा रहे सैनिटाइजेशन चैंबर
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 5, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 59, भरतपुर से 20, भीलवाड़ा से 28, बीकानेर से 34, चूरू से 14, दौसा से 11, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 5, जयपुर से 453, जैसलमेर से 30, झुंझुनू से 32, जोधपुर से 95, करौली से 3, पाली से 2, सीकर से 2, टोंक से 59, उदयपुर से 4, प्रतापगढ़ से 2, नागौर से 6, कोटा से 57, झालावाड़ से 17, बाड़मेर से 1 और हनुमानगढ़ से 2 मामला देखने को मिला है.
पढ़ेंः दौरे पर निकले अजमेर SP कुंवर राष्ट्रदीप, बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगों पर हुई कार्रवाई
इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 54 लोग और इटली से 2 लोग अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 34 हजार 9 सौ 28 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 29 हजार 3 सौ 76 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4 हजार 5 सौ 47 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं 147 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 74 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.