उदयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले दिनों दिन देश और प्रदेश में बढ़ते जा रहे हैं. इस महामारी की जद में आम लोग से लेकर राजनेता को अपनी चपेट में ले रहा है. वहीं राजसमंद सांसद दीया कुमारी के कोरोना पॉजिटिव के बाद अब कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इसकी जानकारी उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर दी गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह राठौड़ लगातार जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव में चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे. इसी के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों से निवेदन किया कि सांसद दिया कुमारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मैंने स्वयं अपनी कोरोना जांच करवाई जिसमें मेरी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
यह भी पढ़ें-भरतपुर में बाल संप्रेक्षण गृह में शराब पार्टी का VIDEO वायरल होने के बाद आयोग सख्त, कलक्टर से मांगी रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि आप सभी से निवेदन करता हूं कि पिछले दिनों मैं जो भी कार्यकर्ता आम नागरिक कार्यकारिणी के सदस्य गण एवं पदाधिकारी जो मेरे संपर्क में आए वह तुरंत अपनी जांच करवाएं. गौरतलब है कि इससे पहले राजसमंद सांसद दीया कुमारी भी पॉजिटिव हो चुकी है. ईटीवी भारत भी आप से अपील करता है कि घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.