जयपुर. राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में गुरुवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने उसके घर के करीब 1 किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए हैं.
साथ ही बड़ी चौपड़ से रामगंज तक जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. रास्ते पर किसी भी तरह की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है. पुलिस के आला अधिकारियों को हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं.
पढ़ें- Corona की जंग में सरकारी दावों के बीच जमीनी हकीकत, बेबसी में पलायन को मजबूर
रामगंज के रहमानी मस्जिद के पास एक व्यक्ति के कोरोना वायरस का पॉजिटिव मिलने के बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में संक्रमित व्यक्ति के घर के 1 किलोमीटर की परिधि में कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया.
इसके साथ ही पूरे इलाके को आइसोलेट करते हुए लोगों को अपने-अपने घरों में रहने की अपील भी की. पुलिस के साथ मिलकर स्वास्थ विभाग की टीम पूरे इलाके में स्क्रीनिंग की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. कर्फ्यू लगाए जाने के बाद इलाके में किसी तरह की अफरा-तफरी का माहौल ना हो इसका भी पुलिस विशेष ध्यान रख रही है. वहीं, पुलिस की ओर से बैरिकेड लगाकर रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.