ETV Bharat / city

SPECIAL : इंदिरा रसोई अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को निशुल्क करा रही भोजन...दानदाता 20 रुपए में ले सकते हैं फूड पैकेट - Covid Care Center Free Meal Plan

प्रदेश में अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमितों को इंदिरा रसोइयों से निशुल्क भोजन मिल रहा है. मरीजों को शुद्ध और पौष्टिक भोजन निशुल्क उपलब्ध कराने के लिए ये विशेष व्यवस्था की गई है. इसी व्यवस्था से जुड़ते हुए दानदाता, ट्रस्ट और संस्थाएं भी जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने के लिए आगे आए हैं.

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
इंदिरा रसोई साबित हो रही वरदान
author img

By

Published : May 8, 2021, 7:46 PM IST

Updated : May 8, 2021, 11:10 PM IST

जयपुर. इंदिरा रसोई कोरोना काल में कोविड मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को सरकार इंदिरा रसोई के जरिए निशुल्क भोजन मुहैया करा रही है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर्स में खुले इंदिरा रसोई के काउंटर्स से अटेंडेंट को 8 रुपए में पेट भर भोजन मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि 10 मई से 14 तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. ऐसे में कोरोना मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार की यह बेहतरीन पहल साबित हो रही है.

इंदिरा रसोई योजना कोरोना काल में वरदान

इंदिरा रसोई में बेहद मामूली दर पर आम लोगों को मिल रहे भोजन के इतर कुछ कोविड केयर सेंटर इसी काम के लिए 200 से 250 रुपए प्रति डाइट वहन कर रहे हैं. इसके अलावा जयपुर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर टेंडर निकाल कर भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी की है.

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
कोरोना मरीजों को निशुल्क भोजन

कोरोना मरीजों के भोजन के लिए सरकार ने नगरीय निकायों और जिला कलेक्टर को शक्तियां प्रदान की हैं कि वे आवश्यकता अनुसार अस्पताल, आइसोलेशन सेंटर, कोविड केयर सेंटर में इंदिरा रसोई का एक्सटेंशन काउंटर खोल सकते हैं. ताकि कोविड-19 संक्रमितों के साथ-साथ उनके परिजनों, अस्पताल के कर्मचारियों को भी इंदिरा रसोई योजना का लाभ मिल सके.

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
इंदिरा रसोई साबित हो रही वरदान

हालांकि इंदिरा रसोइयों में लाभार्थियों का नाम, मोबाइल नंबर और फोटो लेते हुए कूपन देकर बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था है. लेकिन कोरोना संक्रमितों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है. साथ ही इन्हें भोजन भी निशुल्क दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के परिजन यदि इंदिरा रसोई में भोजन करते हैं, तो उन्हें निर्धारित राशि 8 रुपए प्रति थाली भुगतान करना पड़ रहा है.

पढ़ें- CM गहलोत ने लोगों से की लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील, केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

इंदिरा रसोई- कोविड केयर सेंटर

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
इंदिरा रसोई- कोविड केयर सेंटर

विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित को दिए जाने वाले भोजन पैकेट की मात्रा के संबंध में चिकित्सा अधिकारी, नगरीय निकाय की ओर से आंकलन कर इंदिरा रसोई संचालक को बताए जाने की प्रक्रिया है कि किस स्थान पर कितने भोजन पैकेट की आवश्यकता है. इसके बाद नगरीय निकाय की ओर से अपने क्षेत्र की इंदिरा रसोई में ये भोजन पैकेट तैयार करवाए जाते हैं.

योजना के अंतर्गत दानदाताओं की ओर से भी भोजन प्रायोजित कर कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए दानदाताओं को संबंधित इंदिरा रसोई से संपर्क करना होता है. इंदिरा रसोइयों के माध्यम से जन सेवा में कार्यरत व्यक्तियों, संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने, वितरण करने की भी गाइडलाइन है.

दान के लिए इंदिरा रसोई वरदान

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
दान के लिए इंदिरा रसोई वरदान

उधर, 14 दिन के लॉक डाउन पीरियड में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की भी तैयारी की जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोविड-19 मरीजों के लिए भोजन, अल्पाहार और पेयजल व्यवस्था के संबंध में 6 करोड रुपए का टेंडर भी किया है.

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
कोविड केयर में भोजन उपलब्ध कराने के लिए 6 करोड़ का टेंडर

यही नहीं कुछ कोविड केयर सेंटर ने मरीजों के लिए प्रतिदिन 200 से 250 रुपए तक पैकेज का फूड पैकेट उपलब्ध कराने का भी टेंडर किया हुआ है. जबकि इंदिरा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन महज 40 रुपए में दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने से पहले इंदिरा रसोई की व्यवस्था के साथ जुड़कर इसे और बेहतर किया जा सकता है.

जयपुर. इंदिरा रसोई कोरोना काल में कोविड मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को सरकार इंदिरा रसोई के जरिए निशुल्क भोजन मुहैया करा रही है. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर्स में खुले इंदिरा रसोई के काउंटर्स से अटेंडेंट को 8 रुपए में पेट भर भोजन मिल रहा है. उल्लेखनीय है कि 10 मई से 14 तक प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. ऐसे में कोरोना मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए सरकार की यह बेहतरीन पहल साबित हो रही है.

इंदिरा रसोई योजना कोरोना काल में वरदान

इंदिरा रसोई में बेहद मामूली दर पर आम लोगों को मिल रहे भोजन के इतर कुछ कोविड केयर सेंटर इसी काम के लिए 200 से 250 रुपए प्रति डाइट वहन कर रहे हैं. इसके अलावा जयपुर जिला प्रशासन ने भी अपने स्तर पर टेंडर निकाल कर भोजन उपलब्ध कराने की तैयारी की है.

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
कोरोना मरीजों को निशुल्क भोजन

कोरोना मरीजों के भोजन के लिए सरकार ने नगरीय निकायों और जिला कलेक्टर को शक्तियां प्रदान की हैं कि वे आवश्यकता अनुसार अस्पताल, आइसोलेशन सेंटर, कोविड केयर सेंटर में इंदिरा रसोई का एक्सटेंशन काउंटर खोल सकते हैं. ताकि कोविड-19 संक्रमितों के साथ-साथ उनके परिजनों, अस्पताल के कर्मचारियों को भी इंदिरा रसोई योजना का लाभ मिल सके.

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
इंदिरा रसोई साबित हो रही वरदान

हालांकि इंदिरा रसोइयों में लाभार्थियों का नाम, मोबाइल नंबर और फोटो लेते हुए कूपन देकर बैठाकर भोजन कराने की व्यवस्था है. लेकिन कोरोना संक्रमितों को इस प्रक्रिया से मुक्त रखा गया है. साथ ही इन्हें भोजन भी निशुल्क दिया जा रहा है. कोरोना संक्रमितों के परिजन यदि इंदिरा रसोई में भोजन करते हैं, तो उन्हें निर्धारित राशि 8 रुपए प्रति थाली भुगतान करना पड़ रहा है.

पढ़ें- CM गहलोत ने लोगों से की लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील, केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

इंदिरा रसोई- कोविड केयर सेंटर

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
इंदिरा रसोई- कोविड केयर सेंटर

विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित को दिए जाने वाले भोजन पैकेट की मात्रा के संबंध में चिकित्सा अधिकारी, नगरीय निकाय की ओर से आंकलन कर इंदिरा रसोई संचालक को बताए जाने की प्रक्रिया है कि किस स्थान पर कितने भोजन पैकेट की आवश्यकता है. इसके बाद नगरीय निकाय की ओर से अपने क्षेत्र की इंदिरा रसोई में ये भोजन पैकेट तैयार करवाए जाते हैं.

योजना के अंतर्गत दानदाताओं की ओर से भी भोजन प्रायोजित कर कोरोना संक्रमितों को उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके लिए दानदाताओं को संबंधित इंदिरा रसोई से संपर्क करना होता है. इंदिरा रसोइयों के माध्यम से जन सेवा में कार्यरत व्यक्तियों, संस्थाओं की ओर से जरूरतमंदों को भोजन पैकेट उपलब्ध कराने, वितरण करने की भी गाइडलाइन है.

दान के लिए इंदिरा रसोई वरदान

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
दान के लिए इंदिरा रसोई वरदान

उधर, 14 दिन के लॉक डाउन पीरियड में जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की भी तैयारी की जा रही है. हालांकि जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोविड-19 मरीजों के लिए भोजन, अल्पाहार और पेयजल व्यवस्था के संबंध में 6 करोड रुपए का टेंडर भी किया है.

Indira Rasoi Corona Infected Patient Free Meal
कोविड केयर में भोजन उपलब्ध कराने के लिए 6 करोड़ का टेंडर

यही नहीं कुछ कोविड केयर सेंटर ने मरीजों के लिए प्रतिदिन 200 से 250 रुपए तक पैकेज का फूड पैकेट उपलब्ध कराने का भी टेंडर किया हुआ है. जबकि इंदिरा रसोई के माध्यम से प्रतिदिन महज 40 रुपए में दोनों वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे में लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने से पहले इंदिरा रसोई की व्यवस्था के साथ जुड़कर इसे और बेहतर किया जा सकता है.

Last Updated : May 8, 2021, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.