जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी जयपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. जयपुर में झालाना स्थित वाणिज्य कर विभाग के दफ्तर में कोरोना विस्फोट हुआ है. विभाग में करीब 40 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona in commercial tax department Jaipur) पाए गए हैं.
वाणिज्य कर विभाग के कार्यालय में कोरोना सेंपलिंग करवाई गई थी, जिसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त हरफूल सिंह यादव के मुताबिक कर भवन परिसर के विभिन्न संभागों में 2 से 3 दिन में कर्मचारियों और अधिकारियों की कोरोना जांच करवाई गई थी. कर्मचारियों के सीएमएचओ टीम की ओर से सैंपल लिए गए. जांच रिपोर्ट में कई अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
पढ़ें: नागौर: ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोपी सरपंच योगेश सोलंकी और पंकज भाटी कोरोना पॉजिटिव
दफ्तर में अधिकारियों और कर्मचारियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कर्मचारी यूनियन की ओर से 50 प्रतिशत स्टाफ की उपस्थिति के आदेश लागू करवाने की मांग की गई है. कर्मचारी यूनियन का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से 50 प्रतिशत स्टाफ की उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं. शेष 50 प्रतिशत स्टाफ को घर से ही राजकार्य करवाने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें: डूंगरपुर में 70 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी संक्रमित, अब पुलिस की कमेटी करेगी मदद
बता दें कि कोरोना संक्रमण अब सरकारी दफ्तरों में भी फैलने लगा है. मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. एयरपोर्ट पर कार्यरत करीब 7 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.